शराब माफियाओं ने दफादार की मोटरसाइकिल फूंकी

कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शराब माफियाओं ने दफादार पर जानलेवा हमला कर दिया. माफियाओं से बच कर भाग निकले दफादार की बाइक को बीच सड़क पर फूंक डाला. घटना के बाद आरोपित शराब माफिया गांव छोड़ कर फरार हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट, गोपालपुर व विशंभरपुर थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 4:06 AM

कुचायकोट : कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में शराब माफियाओं ने दफादार पर जानलेवा हमला कर दिया. माफियाओं से बच कर भाग निकले दफादार की बाइक को बीच सड़क पर फूंक डाला. घटना के बाद आरोपित शराब माफिया गांव छोड़ कर फरार हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कुचायकोट, गोपालपुर व विशंभरपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. कुचायकोट थाने के जलालपुर निवासी दफादार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम जलालपुर की तरफ से घर लौट रहे थे.

रास्ते में शराब माफियाओं ने घेर लिया और पथराव शुरू कर दिया. जानलेवा हमले से बच कर बाइक छोड़ कर भाग निकला. इसके बाद माफियाओं ने बाइक को फूंक डाला. घटना को लेकर तीन थानों की पुलिस शराब माफियाओं की तलाश में छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच कर रही है. आरोपितों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version