हाइवे पर फ्लाइओवर बनाने का रास्ता साफ

गोपालगंज : शहर में हाइवे के निर्माण के दौरान ओवरब्रिज बनाये जाने का विरोध अब रंग लाने लगा है. अब अरार चौक से बंजारी तक फ्लाइओवर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआइ को एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. केंद्रीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 12:28 AM

गोपालगंज : शहर में हाइवे के निर्माण के दौरान ओवरब्रिज बनाये जाने का विरोध अब रंग लाने लगा है. अब अरार चौक से बंजारी तक फ्लाइओवर बनाने का रास्ता साफ हो गया है. केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआइ को एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.

केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया है कि शहर के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य को पूरा कराना है. सदर विधायक सुबास सिंह ने गुरुवार की शाम गडकरी से मिलकर मांग की कि एनएच 28 पर हजियापुर चौक जिले के उत्तरी हिस्से की सड़क से किसानों की गन्ना चीनी मिल तक जाता है. इसी मार्ग पर एसएफसी, गोदाम, एफसीआइ गोदाम, बिस्कोमान गोदाम, हेलीपैड आदि प्रमुख स्थल उपस्थित है. इस मार्ग पर यातायात का भारी दबाव है.

दूसरा एनएच 28 पर जादोपुर चौक है जहां पूर्वी चंपारण के हिस्से को जोड़ने की प्रमुख सड़क है. गंडक नदी पर नवनिर्मित महासेतु होकर फोर लेन सड़क पार करती है. दोनों सड़कों पर ओवरब्रिज की आवश्यकता विधायक ने जतायी. अरार मोड़ से बंजारी चौक तक कुल आठ पुल और ओवरब्रिज को देखते हुए मंत्री ने एनएचएआइ से फ्लाइओवर बनाने के लिए विधायक सुबास सिंह की मौजूदगी में सर्वे करने का निर्देश दिया है.
केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री ने दिया एनएचएआइ को जांच करने का आदेश
विधायक सुबास सिंह ने नितिन गडकरी को सौंपा मांगपत्र
मंत्री ने शहर की सुविधा को ध्यान में रखने का दिया निर्देश
एक सप्ताह के भीतर एनएचएआइ को सौंपनी है रिपोर्ट

Next Article

Exit mobile version