छह जून को सभी नर्सिंग होम व क्लिनिक बंद रहेंगे

गोपालगंज : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत छह जून को जिले के सभी क्लिनिक व नर्सिंग होम बंद रहेंगे. डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच नहीं की जायेगी. यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने दी. क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट के खिलाफ आइएमए के बैनर तले डॉक्टर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारियों में जुटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 12:29 AM

गोपालगंज : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत छह जून को जिले के सभी क्लिनिक व नर्सिंग होम बंद रहेंगे. डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच नहीं की जायेगी. यह जानकारी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों ने दी. क्लिनिकल स्टैबलिशमेंट एक्ट के खिलाफ आइएमए के बैनर तले डॉक्टर राष्ट्रव्यापी आंदोलन की तैयारियों में जुटे हैं.

शहर में भी इसको लेकर गुरुवार को आइएमए के सदस्यों ने सदर अस्पताल में एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने निर्णय लिया और छह जून को नर्सिंग होम व क्लिनिक बंद रखने का निर्णय लिया. आइएमए के सदस्यों ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न कानूनों के जरिये आधुनिक चिकित्सा शिक्षा, पद्धति एवं चिकित्सकों के अवमूल्यन एवं सम्मान के ऊपर हमला किया जा रहा है. आइएमए ने यह मुद्दा उठाते हुए इसके विरोध में छह जून को राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल होने की घोषणा की है. देश भर के डॉक्टर छह जून को दिल्ली में राजघाट पर एकत्रित होंगे तथा वहां से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक रैली निकलेंगे.

मौके पर डॉ अमर कुमार, डॉ कौशर जावेद, डॉ एके चौधरी, डॉ आरके सिंह, डॉ मुकेश कुमार, डॉ शशि रंजन प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, डॉ पीसी सिन्हा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version