गोपालगंज : मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत संचालित शिक्षा स्वयंसेवी तालिमी मरकज व टोला सेवक केंद्रों का निरीक्षण डीपीओ साक्षरता कपिलदेव तिवारी तथा मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सुमन कुमार ने किया. मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझा पूर्वी व मांझा पश्चिमी केंद्र बंद पाया गया. पीपरा उर्दू केंद्र पर तीन बच्चों की उपस्थिति बनी […]
गोपालगंज : मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत संचालित शिक्षा स्वयंसेवी तालिमी मरकज व टोला सेवक केंद्रों का निरीक्षण डीपीओ साक्षरता कपिलदेव तिवारी तथा मुख्य कार्यक्रम समन्वयक सुमन कुमार ने किया. मांझा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मांझा पूर्वी व मांझा पश्चिमी केंद्र बंद पाया गया. पीपरा उर्दू केंद्र पर तीन बच्चों की उपस्थिति बनी थी. प्रथम सूचना प्रपत्र अब तक नहीं दिया गया है. भटवलिया केंद्र पर भी तीन छात्र उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
केंद्र संचालन में अनियमितताएं पायी गयीं. फुलवरिया केंद्र पर चार छात्र उपस्थित थे. सदर प्रखंड के केंद्रों का अनुश्रवण कार्यक्रम समन्वयक आरएन प्रसाद व केआरपी राम अवध राम ने किया. इसके तहत जादोपुर राज, प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर मलाही टोला, अपग्रेड मिडिल स्कूल बाबू विशुनपुरा पश्चिमी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जादोपुर दुखहरण केंद्र 20 मई से ही बंद पाये गये, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहरपुर दो तक बंद रहा.
यह तीन को खुला तथा बुलाने पर शिक्षासेवी पहुंची. थावे प्रखंड के विभिन्न केंद्रों का अनुश्रवण प्रखंड समन्वयक पंकज कुमार रवि ने किया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय सहबजवां, प्राथमिक विद्यालय साकिर इंद्रवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय पांखो पाली व नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मठ गौतम के केंद्र बंद पाये गये. कुचायकोट प्रखंड में प्रखंड समन्वयक भानू प्रसाद सिंह ने केंद्रों का अनुश्रवण किया. डीपीओ साक्षरता ने बताया कि बंद तथा अनियमितता वाले संबंधित कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.