सड़क दुर्घटना में एक बढ़ई मिस्त्री की हुई मौत, भाई की हालत नाजुक

राम-जानकी पथ वे पर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक बढ़ई मिस्त्री की मौत हो गयी. जबकि उसके साथ काम कर अपने घर लौट रहे बाइक सवार भाई बुरी तरह से घायल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 10:56 PM

बैकुंठपुर. राम-जानकी पथ वे पर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव के समीप सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक बढ़ई मिस्त्री की मौत हो गयी. जबकि उसके साथ काम कर अपने घर लौट रहे बाइक सवार भाई बुरी तरह से घायल हो गया है. उसकी हालत काफी गंभीर बनी हुई है. सड़क दुर्घटना में बंगरा गांव के देवशरण शर्मा का ज्येष्ठ पुत्र 41 वर्षीय मुन्ना शर्मा की मौत हो गयी है. वहीं एक ही बाइक पर सवार उसके खास भाई योगेंद्र शर्मा बुरी तरह से घायल है, जिसका प्राथमिक उपचार मशरक अस्पताल से कराने के बाद गंभीर अवस्था में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है. परिजनों का कहना है उनकी भी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. बताया कि मुन्ना शर्मा एवं योगेंद्र शर्मा दोनों डुमरसन बाजार पर एक फर्नीचर दुकान में बढ़ई मिस्त्री का काम करते थे. वहां से काम पर से घर वापस हो रहे थे तभी रास्ते में सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवार ने रांग साइड से जानबूझकर धक्का मार दिया. इसके चलते मुन्ना शर्मा की मौत हो गयी है. अपने चार भाइयों में सबसे बड़े मुन्ना शर्मा थे. दूसरे योगेंद्र शर्मा पीएमसीएच में मौत से जूझ रहे हैं.

परिजनों में मचा चीत्कार :

हादसे के बाद भाई हरेंद्र शर्मा, सिकंदर शर्मा, गजेंद्र शर्मा, माता लक्ष्मीना देवी, मृतक की पत्नी बबीता देवी, उनकी तीन बेटियां रूपा कुमारी, सोनी कुमारी एवं किरण कुमारी पुत्र पवन कुमार घटना के बाद रो-रोकर बेहाल हैं. घटना की खबर पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद गांव में काफी गमगीन माहौल बना हुआ है.

फर्नीचर बनाने का काम करता था मुन्ना :

पंचायत के मुखिया ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि मुन्ना शर्मा फर्नीचर बनाने का एक बहुत ही बेहतरीन कारीगर था. पूरे गांव व पंचायत ने एक होनहार कारीगर को खो दिया है. इसका दुख पूरे ग्रामवासियों के बीच व्याप्त है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के साथ ही अग्रेतर समुचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version