कोलकाता के ट्रक ड्राइवर सहित दर्जनभर लोग किये गये क्वारेंटिन
मांझा : बाहर से आनेवाले लोगों को क्वारेंटिन करने के साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गयी है. मांझा प्रखंड के आदमापुर पंचायत के केशोपुर प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटिन किये गये दर्जनभर लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. इस दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. डॉ निजामी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को आदमापुर के […]
मांझा : बाहर से आनेवाले लोगों को क्वारेंटिन करने के साथ ही निगरानी भी बढ़ा दी गयी है. मांझा प्रखंड के आदमापुर पंचायत के केशोपुर प्राथमिक विद्यालय में क्वारेंटिन किये गये दर्जनभर लोगों की स्क्रीनिंग की गयी. इस दौरान पंचायत के जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. डॉ निजामी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को आदमापुर के मुखियापति कमलेश कुमार राम व बसपा नेता शाह आलम ने क्वारेंटिन कराया था. इसके अलावा प्रशासन की ओर से कुछ लोगों को क्वारेंटिन किया गया था.
सभी की जांच की गयी. किसी में सिम्पटम्स नहीं मिला. वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटरों पर जनप्रतिनिधियों के द्वार मास्क का भी वितरण किया गया. किसी क्वारेंटिन सेंटर पर चार तो किसी सेंटर पर तीन लोग ही मिले. केशोपुर में क्वारेंटिन किये गये लोगों का कहना था कि प्रशासन की ओर से खाने-पीने का इंतजाम और सोने के लिए बेड का व्यवस्था नहीं किया गया है, इसलिए स्कूल भवन में बनाये गये क्वारेंटिन सेंटर में रहना मुश्किल हो रहा है.