अखाड़ा जुलूस देखने जा रहे सीवान के युवक की चाकू मारकर हत्या, दूसरे की हालत गंभीर

गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गिरि टोला गांव में रविवार की देर रात महावीरी अखाड़ा जुलूस में सीवान के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं मृतक के दोस्त को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 10:05 PM

मांझा. गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गिरि टोला गांव में रविवार की देर रात महावीरी अखाड़ा जुलूस में सीवान के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. वहीं मृतक के दोस्त को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है. मृतक की पहचान 18 वर्षीय विनय कुमार गिरि के रूप में की गयी है, जो सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी विपिन गिरि का पुत्र है. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. माधोपुर में सड़क जाम कर आगजनी की. हालांकि पुलिस ने एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के इमाम हसन के पुत्र सलमान आलम अपने दोस्त विनय गिरि एवं गोविंदा कुमार के साथ मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा महावीरी जुलूस देखने जा रहे थे. इसी बीच मांझा थाना क्षेत्र के धर्मपरसा गिरि टोला गांव के समीप बरौली-सीवान स्टेट हाइवे पर चार लोगों ने घेर कर चाकू गोदकर विनय गिरि एवं सलमान आलम को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायलों को स्थानीय लोगों ने उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान विनय गिरि की मौत हो गयी. वहीं, सलमान आलम की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. घायल सलमान आलम के बयान पर मांझा थाने में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी करायी गयी है. इसमें बरौली थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव के मुख्य आरोपित प्रकाश श्रीवास्तव, विशुनपुरा गांव के सूरज कुमार तथा सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के भिकी किसान तथा कालू छपरा गांव के दारा उर्फ मकसूद शामिल हैं. सोमवार को एसडीपीओ अभय कुमार रंजन के साथ पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की तथा खून का सैंपल लिया. मौके पर एसडीपीओ अभय कुमार रंजन, सदर इंस्पेक्टर के अलावा थाने के पुलिस पदाधिकारियों की टीम मौजूद रही. एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घटना आपसी रंजिश में हुई है. पुलिस ने एक आरोपित सूरज बांसफोर को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी के तीन आरोपितों की गिरफ्तार के लिए एसआइटी छापेमारी कर रही है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version