गोपालगंज. शहर के चर्चित इंजीनियर प्रखर दूबे की गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में फरार आरोपी अंकित यादव पुलिस की दबिश के बावजूद सरेंडर नहीं कर सका. आखिरकार शनिवार को पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती कर ली. नगर थाने के कोन्हवा गांव में पहुंची पुलिस टीम ने दिनेश यादव के पुत्र अंकित यादव के घर की कुर्की-जब्ती की. पुलिस ने मकान का दरवाजा, खिड़की, चौखट सबकुछ उखाड़ लिया. करीब पांच घंटे तक चली कुर्की-जब्ती की कार्रवाई में एक-एक सामान को जब्त कर थाना लाया गया. वहीं, कुर्की जब्ती के दौरान पुलिस की बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही. नगर थाने की पुलिस ने इसके पहले 25 दिसंबर को मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली गांव में फरार आरोपित परमेंद्र यादव और कुचायकोट थाने के बलथरी गांव में निरजंन शाही के मकान की कुर्की-जब्ती किया था, जबकि उसी दिन कुर्की के दौरान ही एक नामजद आरोपी विशंभरपुर थाने के हितपट्टी गांव के रहनेवाले अमरेंद्र सिंह के पुत्र रोहित सिंह ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस रोहित सिंह को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी में है. हत्याकांड में फरार चल रहे चौथे आरोपी अंकित यादव के घर की शनिवार को पुलिस ने कुर्की-जब्ती की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है