Loading election data...

तीसरे दिन खुला खाता, भारतीय राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन पत्र

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आगामी 25 मई को गोपालगंज में मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन का कार्य गत 29 अप्रैल से ही चल रहा है. नामांकन के तीसरे दिन नामांकन का खाता खुला, भारतीय राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी सुरेंद्र राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:45 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में आगामी 25 मई को गोपालगंज में मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन का कार्य गत 29 अप्रैल से ही चल रहा है. नामांकन के तीसरे दिन नामांकन का खाता खुला, भारतीय राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी सुरेंद्र राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम के समक्ष नामांकन पत्र भरा और दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद मकसूद आलम नामांकन के निर्धारित समय 11 बजे पहुंचकर अपने कार्यालय कक्ष में बैठ गये. उन्हें अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी नामांकन नहीं होने की उम्मीद थी, फिर भी नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे. एक घंटा बाद भारतीय राष्ट्रीय दल के प्रत्याशी सुरेंद्र राम नामांकन करने पहुंच गये. उनका नामांकन गोपालगंज लोकसभा सीट से पहले प्रत्याशी के रूप में किया गया. उनके नामांकन के बाद अवधि समाप्त होने के बाद तक कोई भी प्रत्याशी नामांकन करने के लिए नहीं पहुंचा. गुरुवार को महज एक ही नामांकन हो सका. नामांकन को लेकर सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट रोड व परिसर में विभिन्न जगहों पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस प्राधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी में तैनात दिखे . उन्हें यह आशंका थी कि तीसरे दिन भी नामांकन करने के लिए कोई प्रत्याशी नहीं पहुंचेगा. फिर भी अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहना आवश्यक है ताकि नामांकन कार्य में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये. देखते-ही-देखते कुछ ही देर में नामांकन की सभी विधि व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां पूरी कर ली गयीं. पदाधिकारी से लेकर लिपिक तक अपने ड्यूटी पर तैनात हो गये. तब तक एक प्रत्याशी नामांकन करने पहुंच गये. संपूर्ण रूप से जांच-पड़ताल के बाद उन्हें नामांकन कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी गयी. वहां पर उन्होंने लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय ने बताया कि नामांकन एक्सप्रेस को शुक्रवार से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है. कई पार्टियों के प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन करेंगे. सभी ने अपनी नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है. लोकसभा चुनाव में नामांकन कराने को लेकर अब तक महज नौ प्रत्याशियों ने नामांकन शुल्क की रसीद राशि जमा कर प्राप्त की है, जिस रसीद पर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि नामांकन शुल्क की राशि किसी पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा नहीं बल्कि स्वतंत्र प्रत्याशियों के द्वारा जमा किया गया है. आगामी चार मई को एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन व वीआइपी के प्रत्याशी चंचल कुमार उर्फ चंचल पासवान के द्वारा महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया जायेगा. नामांकन को लेकर प्रमुख पार्टियों के साथ-साथ अन्य दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version