धान खरीद को नजरअंदाज करने वाली पैक्स पर होगी कार्रवाई : डीएम

बुधवार को डीएम मो. मकसूद आलम की अध्यक्षता तथा डीडीसी कुमार निशांत विवेक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में प्रखंडवार अवशेष धान अधिप्राप्ति (सीएमआर) की समीक्षा बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:33 PM
an image

गोपालगंज. बुधवार को डीएम मो. मकसूद आलम की अध्यक्षता तथा डीडीसी कुमार निशांत विवेक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में प्रखंडवार अवशेष धान अधिप्राप्ति (सीएमआर) की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक के शुरुआत में डीएम ने नये डीडीसी का परिचय कराया. इसके बाद 95 प्रतिशत तक धान खरीद पूर्ण करा देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया. साथ ही अवशेष पांच प्रतिशत धान अधिप्राप्ति भी शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया. दो लाॅट एवं इससे अधिक प्रखंडवार अवशेष सीएमआर की संबंधित प्रत्येक प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से अभी तक बकाये पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डीएम ने कारणों की जानकारी ली तथा दो लाॅट से अधिक बकाया वाले तीन प्रखंडों के लाट को गिराने और शेष बकाया कम मात्रा के अवशेष चावल भी शीघ्र गिराने के निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड के अवशेष पूर्णतया जमा कराकर अवशेष शून्य करें. राय राइस मिल के प्रतिनिधि काे पिछली बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कड़ी फटकार लगायी गयी. कोरेया पैक्स द्वारा लगातार नजरअंदाज करने पर जिला पदाधिकारी द्वारा अग्रिम कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आंतरिक समस्याओं का निराकरण डीसीओ स्वयं बीसीओ, मिलर एवं पैक्स अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित कर निराकरण कराना सुनिश्चित करें. बकाया रखने वालों के ऊपर निश्चित कड़ी कार्रवाई होगी. संबंधित बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी कैशर जमाल, जिला सहकारी बैंक की प्रबंध निदेशक पूनम कुमारी, राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक कुमार कुंदन, डीसीओ गेनधारी पासवान, परीक्ष्यमान जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी पूजा कुमारी, और सभी बीसीओ, पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल एवं संबंधित मिलर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version