अनाज की ब्लैक मार्केंटिंग करनेवालों पर होगी कार्रवाई : डीएम

जिला पदाधिकारी मो. मकसूद आलम ने शनिवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स समिति के साथ समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक की. बैठक में सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली से संबंधित कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 10:07 PM

गोपालगंज. जिला पदाधिकारी मो. मकसूद आलम ने शनिवार को जिला आपूर्ति टास्क फोर्स समिति के साथ समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक की. बैठक में सभी प्रखंडों के आपूर्ति पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली से संबंधित कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये. डीएम ने अनाज की ब्लैक मार्केंटिंग करनेवालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश देते हुये कहा कि ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. उन्होंने अधिकारियों ने कहा कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों की नियमित जांच करें. जांच का उद्देश्य कमी निकालना के बजाय सुधारात्मक दृष्टिकोण हो. आधार सीडिंग, इ-केवाइसी, लंबित राशन कार्ड आदि की समीक्षा करते हुए उन्होंने डिसेबल राशन कार्ड को रद्द करने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित राशन कार्ड निर्गत करने कहा. इस दौरान सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने प्रखंडों में दाल के स्टॉकिस्ट की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें. साथ ही वितरण के लिए बने रोस्टर के पालन को भी सुनिश्चित करने कहा गया. बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार चंदन, राज्य खाद्य निगम जिला प्रबंधक कुमार कुंदन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी कैसर जमाल, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बरौली के एमओ से स्पष्टीकरण, ट्रांसपोर्टर को लगी फटकार बैठक के दौरान बरौली के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नहीं पहुंचे थे. डीएम ने आपूर्ति पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. साथ ही उठाव वितरण की स्थिति धीमी रहने पर चर्चा करते हुए बताया कि बरौली प्रखंड में लगातार कई माह से राशन उठाव में विलंब हो रहा है, इससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है. उठाव की गति धीमी होने पर संबंधित ट्रांसपोर्टर को कड़ी फटकार लगायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version