10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : राजेंद्र बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदी में अब अपर थानाध्यक्ष सस्पेंड

राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदीका खुलासा प्रभात खबर ने किया था

गोपालगंज. राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की फर्जी जमाबंदीका खुलासा प्रभात खबर ने किया था. फ्रॉड में सीओ, सीआइ, राजस्व कर्मचारी के बाद अब कार्रवाई के जद में कांड के आइओ नगर थाने के अवर थानाध्यक्ष मंटू कुमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने सस्पेंड कर दिया है.

फर्जीवाड़ा कांड की जांच में कदम- कदम पर पुलिस की चूक सामने आयी है. पुलिस कप्तान ने इस कांड की जब समीक्षा की, तो सच सामने आ गया. कांड दर्ज होने के बाद आरोपितों पर कोई कार्रवाई करने के बदले उनके बचाव में जुट गये. कोर्ट से जब डायरी मांगी गयी, तो बगैर नगर परिषद के कर्मियों से बात किये ही उनके नाम पर अपने मन से लिखकर कोर्ट को डायरी सौंप दी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल धर दुबे ने अपने पत्रांक 2821 दिनांक – 6. नवंबर 2024 से पुलिस कप्तान को रिपोर्ट देकर आइओ की जांच पर सवाल उठाये थे. कांड की समीक्षा के बाद सात नवंबर को ही एसपी ने आइओ को बदलने का आदेश दे दिया. एसपी के आदेश के बाद भी मंटू रजक ने प्रभार नये आइओ अनिल कुमार को नहीं दिया. केस का चार्ज देने में महीनों लगा दी. इतना ही नहीं, केस का चार्ज तब तक नहीं दिया, जबतक आरोपितों को कानूनी रूप से लाभ नहीं मिल गया. पुलिस कप्तान ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है. एसपी के एक्शन से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया.

आज होगी सीआइ की जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई

जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुरविंदर सिंह मल्होत्रा की कोर्ट में जेल में बंद सीआइ जटाशंकर प्रसाद की जमानत अर्जी पर सुनवाई की. कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -16 शेफाली नारायण की कोर्ट में ट्रांसफर हो गया. गुरुवार को ही जमानत पर सुनवाई होगी.

प्रभात खबर ने फर्जीवाडे़ को किया था उजागर

राजेंद्र नगर बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी भू-माफियाओं के नाम पर दर्ज किये जाने का खुलासा प्रभात खबर ने 10 सितंबर के अंक में किया था. डीएम के आदेश पर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने जांच की. जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद डीएम के आदेश पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल दुबे ने नगर थाने में 18 सितंबर को सीओ, राजस्व कर्मचारी, सीआइ व अजय दुबे के खिलाफ नगर थाना कांड सं-673/24 दर्ज करा दिया था. पुलिस अब पूरे मामले की जांच अपने स्तर से कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें