23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां पूरी, आज आपकी बारी

चुनावी महासमर में प्रत्याशियों का इम्तिहान आज है. 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. मतदान के रूप में यह परीक्षा सुबह सात बजे से लेकर छह बजे तक चलेगी.

गोपालगंज. चुनावी महासमर में प्रत्याशियों का इम्तिहान आज है. 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. मतदान के रूप में यह परीक्षा सुबह सात बजे से लेकर छह बजे तक चलेगी. लोकतंत्र में लोकसभा के रूप में सबसे बड़े महापर्व को सिरे से अंजाम तक पहुंचाने के लिए जिलाभर में सुरक्षा व्यवस्था और प्रबंधन चाक-चौबंद है. जिले के छह विस क्षेत्रों के 2006 मतदान केंद्रों पर कुल 20 लाख 10 हजार 682 मतदाता गोपालगंज संसदीय सीट के प्रत्याशियों को वोट देंगे. कुल 2006 केंद्रों मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है. इसमें 492 संवेदनशील और 68 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र स्थापित हैं. जिले में 14 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें विशेष सुविधा मिलेगी. पुलिस ने यूपी और सीवान, चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर की सीमाओं को सील किया है. कड़ी जांच के बाद वाहन जिले की सीमा में दाखिल हो रहे हैं. शहर हो या देहात, चप्पे-चप्पे पर जवानों का पहरा है. उधर, प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी हैं. मतदान केंद्र भी सज चुके हैं. अंतिम दौर में मतदाताओं का उत्साह कम नहीं है. अब आखिरी समय में सारी कवायद इस बात को लेकर है कि अपना कीमती वोट दिया जाये. मतदाताओं के लिए प्रशासन की ओर से तमाम जागरूकता कार्यक्रम संचालित हुए. प्रभात खबर ने भी संवाद अभियान चलाकर वोट के महत्व को बताया. मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव का हिस्सा बनने और वोट जरूर करने की गुजारिश की गयी, तो अब इंतजार किस बात का. शनिवार को वोटर घर से निकलकर लोकतंत्र के यज्ञ में आहुति देंगे. वोट देने से पूर्व अपने प्रत्याशी के बारे में सोच, विचार कर वोट डालेंगे. चुनाव आयोग की आइकॉन मैथिली ठाकुर सोशल मीडिया व टैक्स्ट मैसेज से अंतिम क्षणों में भी सब काम छोड़कर आज करें मतदान की अपील करती रहीं. 17- गोपालगंज लोकसभा चुनाव में डटे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इसमें जदयू से डॉ आलोक कुमार सुमन, वीआइपी के प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान, भारतीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, निर्दलीय सत्येंद्र बैठा, गण सुरक्षा पार्टी से रामकुमार मांझी, बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेंद्र राम, बहुजन समाज पार्टी से सुजीत कुमार राम, निर्दलीय भोला हरिजन, एआइएमआइएम से दीनानाथ मांझी, निर्दलीय नमी राम और निर्दलीय अनिल राम जनता के बीच है. अब फैसला जनता के हाथ में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें