16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान, छपरा व मुजफ्फरपुर के सीमावर्ती इलाकों के लोगों की हुई स्क्रीनिंग

गोपालगंज : सीवान में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीमावर्ती इलाकों में रहनेवाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. दहशत में आये लोगों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम ने कैंप करना शुरू कर दिया है. सबसे अधिक चौकसी पूर्वी इलाका का बैकुंठपुर प्रखंड में बढ़ाई गयी है. यह इलाका सीवान के […]

गोपालगंज : सीवान में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद सीमावर्ती इलाकों में रहनेवाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. दहशत में आये लोगों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीम ने कैंप करना शुरू कर दिया है. सबसे अधिक चौकसी पूर्वी इलाका का बैकुंठपुर प्रखंड में बढ़ाई गयी है. यह इलाका सीवान के अलावा छपरा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर का बॉर्डर है. लिहाजा पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस के साथ-साथ मेडिकल टीम भी कैंप कर रही है. शनिवार को क्वारेंटिन सेंटरों में रहनेवाले लोगों की स्वास्थ्य टीम ने स्क्रीनिंग किया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आफताब आलम ने बताया कि जिस तरह से सीमावर्ती इलाके में स्थति गंभीर होती जा रही है, ऐसी स्थिति में हम सभी चौकन्ने होकर कार्य कर रहे हैं.

क्षेत्र भ्रमण के दौरान फैजुल्लाहपुर, कृतपुरा, महारानी एवं दिघवा इत्यादि में चल रहे ग्राहक सेवा केन्द्रों पर ग्राहकों का जमवाड़ा को देख केंद्र संचालक को फटकार लगाना पड़ता हैं तब जाकर संचालक ग्राहकों की सामाजिक दूरी बनवाते हैं. उन्होंने बताया कि क्वारेंटिन सेंटरों में स्क्रीनिंग करने के बाद ग्रामीण इलाके के लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग अपने घरों में रहें और ज़्यादा जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकलें. डॉ आफताब ने बताया कि कोरोना के कोहराम पर विराम घरों में रहकर ही लगाया जा सकता है. सीवान के पांच लोगों का लिया गया सैंपल लक्षवार के पास रह रहे सीवान के पांच लोगों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने सभी लोगों को एसएस बालिका में लेकर आई, जहां सैंपल लेने के बाद इन सभी लोगों को आइसोलेशन कर दिया गया. पुलिस की माने तो धार्मिक स्थल पर सभी लोग आये थे, लॉकडाउन होने के कारण यहां रह रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें