26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमिका की शादी होने के बाद प्रेमी ने जहर खाकर कर ली आत्महत्या

प्रेमिका की शादी होने के बाद नाराज प्रेमी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. घटना बैकुंठपुर थाने के दिघवा गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास की है.

बैकुंठपुर. प्रेमिका की शादी होने के बाद नाराज प्रेमी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. घटना बैकुंठपुर थाने के दिघवा गांव स्थित रेलवे ट्रैक के पास की है. मृत युवक की पहचान महम्मदपुर थाने के अमरपुरा गांव के फागु महतो के पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक ने प्रेम-प्रसंग में जहर खाकर खुदकुशी की है. युवक किसी लड़की से बातचीत करता था, उसकी शादी पिछले सप्ताह हो गयी. शनिवार को घर से बाहर जाने के लिए निकला और मोबाइल में बेवफा सनम नाम से सेव नंबर पर 20 बार बातचीत की. उसके बाद जहर खाकर खुदकुशी कर ली. वहीं, युवक की मौत के बाद उसके मोबाइल पर उसी नंबर से करीब 32 बार मिस कॉल आया. पुलिस ने जांच के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. बैकुंठपुर के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस को सुबह में सूचना मिली थी कि रविवार को दिघवा स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे 22 वर्षीय युवक का शव पड़ा है. सूचना के सत्यापन को लेकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां पहुंचने के बाद तत्काल युवक की पहचान की गयी. फिर मृत युवक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी. सूचना मिलते ही परिजन दिघवा गांव पहुंच गये. परिजनों की उपस्थिति में युवक का शव पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. युवक का शव देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. घटनास्थल पर गये ट्रेनी दरोगा केशव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. मृत युवक के शरीर पर कहीं भी जख्म का निशान नहीं था. इससे हत्या की पुष्टि फिलहाल नहीं की जा सकती. विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत होने की आशंका जतायी जा रही है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. मृत युवक के परिजनों की ओर से दोपहर तक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने के बाद नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें