गोपालगंज. दिल्ली जानेवाली बस ने बाइक सवार मामा-भांजी को कुचल दिया. बुधवार की देर शाम हुई घटना में भांजी की मौत मौके पर हो गयी. वहीं रात में इलाज के दौरान सदर अस्पताल में बच्ची के मामा ने भी दम तोड़ दिया. दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. गुरुवार को पुलिस ने शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. परिजनों के अनुसार, बुधवार की शाम रामपुर दाउद गांव के मुकेश कुमार अपनी खुशी कुमारी भांजी को लेकर बाइक से यूपी के कुशीनगर जिला के फाजिलनगर थाने के बसडीला गांव जा रहा था. रास्ते में दिल्ली जानेवाली बस ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी. हादसे में घटनास्थल पर ही बीरन चौहान की 10 वर्षीया बेटी खुशी कुमारी की मौत हो गयी. वहीं मुकेश कुमार को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रात में उसने दम तोड़ दिया. इधर, घटना के बाद परिजनों के घर में कोहराम मच गया. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं, हादसा होने के बाद बस लेकर चालक फरार हो गया. पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन एनएच-27 पर दिल्ली जानेवाली बस की लापरवाही से दुर्घटना हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है