गोपालगंज. बारिश के बाद मंगलवार को निकली धूप ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. उमस भरी गर्मी से लोग आफत में हैं. बिजली की कटौती भी हो रही है, जिससे शहरवासी परेशान हैं. बिजली उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से गुहार लगायी है. दिन में बिजली की कटौती और रात में लो-वोल्टेड से परेशानी बढ़ गयी है. वहीं, दूसरी तरफ बारिश के चलते जलजमाव व गंदगी से परेशान लोगों को अब उमस भरी गर्मी ने परेशान कर दिया है. डॉक्टर ऐसे मौसम में लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं और धूप में नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. गत तीन-चार दिन से पड़ रही भीषण गर्मी व उमस के चलते जागकर रात बिताने को मजबूर हैं. उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार को निकली धूप ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया. इस दौरान पूरे दिन भीषण गर्मी के चलते आम लोग परेशान व बेहाल दिखे. ऐसे में मौसम जनित बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं. सदर अस्पताल में मंगलवार को सांस के रोगियों में इजाफा दिखा. इमरजेंसी वार्ड में सांस के मरीज, एलर्जी, डायरिया, फूड प्वाइजनिंग से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ी हुई थी. वहीं, जिले में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 29.2 डिग्री दर्ज किया गया. सुबह आठ बजे से ही धूप में अधिक तीखापन देखा गया एवं दोपहर तक भीषण गर्मी के चलते लोग परेशान दिखे. बाजारों में आये लोग भी कड़ी धूप होने के चलते कहीं छांव में बैठकर दिन व्यतीत कर रहे थे. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक मौसम की स्थिति यथावत रहने की संभावना है. उधर गर्मी बढ़ने के बाद शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गयी. घरों में बैठे लोग भी उमस भरी गर्मी से काफी परेशान रहे. लोगों को न घर के अंदर, न घर के बाहर कहीं भी चैन नहीं था. पंखे व कूलर की हवा से भी राहत नहीं मिल रही है. पूरी रात लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार बिजली आने-जाने से भी लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पिछले दिन हुई बारिश से मौसम सुहाना रहा, लेकिन अचानक मंगलवार से मौसम में काफी बदलाव आ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है