12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विभाग ने खोला उर्वरक कंट्रोल रूम, शिकायतों पर तत्काल लिया जायेगा एक्शन

अब किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला कृषि कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों के पास चक्कर नहीं लगाना होगा. बल्कि एक कॉल पर समस्या का समाधान होगा. जिला कृषि कार्यालय में उर्वरक कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है.

गोपालगंज. अब किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए जिला कृषि कार्यालय के अधिकारियों व कर्मियों के पास चक्कर नहीं लगाना होगा. बल्कि एक कॉल पर समस्या का समाधान होगा. जिला कृषि कार्यालय में उर्वरक कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. इस पर कार्यालय अवधि के दौरान कर्मी तैनात रहेंगे. कर्मी हर कॉल को रिसीव करने के बाद तुरंत मामले के निष्पादन को लेकर पहल करेंगे. उर्वरक की कालाबाजारी, खाद की उपलब्धता एवं अन्य समस्याओं को लेकर कंट्रोल रूम में समाधान के लिए कॉल कर सकते हैं, उर्वरक कंट्रोल रूम की स्थापना का मुख्य मकसद सिर्फ उर्वरक की कालाबाजारी अथवा इससे जुड़ी हुई समस्या ही नहीं बल्कि अन्य योजनाओं के निष्पादन के लिए उर्वरक नियंत्रण कक्ष के पदाधिकारी एवं कर्मी से संपर्क किया जा सकता है. उर्वरक की कालाबाजारी से जुड़ी हर शिकायत की जांच करायी जायेगी. जांच में आरोप सही निकला, तो विभाग के स्तर पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. आरोप गलत होने पर शिकायतकर्ता से भी पूछताछ की जा सकती है. कंट्रोल रूम में सहायक निदेशक (शिष्य) क्षेत्र राजू कुमार गुप्ता सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक उनके साथ कृषि समन्वयक रणवीर सिंह, लिपिक कुमार सुधांशु, डाटा इंट्री आपरेटर महेश कुमार पाठक मो -8853630055, -9955882151, – 7543839022, -7667334943 दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह- सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, विकास कुमार, कृषि समन्वयक दीनानाथ बैठा, लिपिक कमलेंद्र कुमार यादव, कार्यपालक सहायक मोसन्ना अजीम को तैनात किया गया है. मोबाइल 7827248918, 9939728335 पर कॉल कर अपनी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें