14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू-मलेरिया को लेकर अलर्ट हुआ जारी, सदर अस्पताल में 17 संदिग्धों की हुई जांच

डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया को लेकर जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया है. सदर अस्पताल में 10 बेडों का डेंगू वार्ड बना दिया गया है. वहीं, ओपीडी में डेंगू के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू हो गयी है.

गोपालगंज. डेंगू, मलेरिया और चिकुनगुनिया को लेकर जिलेभर में अलर्ट जारी किया गया है. सदर अस्पताल में 10 बेडों का डेंगू वार्ड बना दिया गया है. वहीं, ओपीडी में डेंगू के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों की जांच शुरू हो गयी है. ओपीडी में 17 संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी है, जिनमें डेंगू का कोई लक्षण नहीं मिला है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू की जांच के लिए 100 किट सदर अस्पताल को दिये गये हैं. सदर अस्पताल में हर रोज तीन से पांच संदिग्ध मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं, मलेरिया की जांच में दो नये मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं. सदर अस्पताल के प्रबंधक जान महम्मद ने बताया कि 10 बेडों का डेंगू वार्ड बनाया गया है, जिनमें एक भी मरीज नहीं है. पॉजिटिव मरीज मिलने पर डेंगू वार्ड में भर्ती किया जायेगा. डेंगू के मौसम को देखते हुए सदर अस्पताल में डेंगू स्पेशल वार्ड बनाया गया है. अस्पताल में स्पेशल वार्ड बनाये जाने के बाद यहां एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू के इस साल अब तक एक भी मरीज नहीं मिला है. वहीं इस मामले में सिविल सर्जन डॉ बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया और जेइ-एइएस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. सभी अस्पतालों में इसकी जांच की व्यवस्था है. सदर अस्पताल में डेंगू लक्षण की जांच किट उपलब्ध है. डेंगू वार्ड भी बना दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनिया से निबटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पीड़ितों का इलाज बेहतर तरीके से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें