अब वार्म नाइट का अलर्ट, दिन में हो रहा भीषण गर्मी का एहसास
जिले में हीट वेव का असर दिखने लगा है. भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मंगलवार की सुबह से चिलचिलाती धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ ही और तपाती रही.
गोपालगंज. जिले में हीट वेव का असर दिखने लगा है. भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं. मंगलवार की सुबह से चिलचिलाती धूप निकली, जो दिन चढ़ने के साथ ही और तपाती रही. गर्मी ऐसा सितम ढा रही है कि दोपहर में सड़कों व बाजारों पर सन्नाटा पसर जा रहा है. धूप से शहरवासी दिन भर परेशान रहे. इस दौरान हीट वेव भी चला. अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन तपिश और गर्मी 47 डिग्री जैसी महसूस हुई. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय का कहना है कि हीट वेव तीन दिन और चलेगा. गोपालगंज में वार्म नाइट का अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि दिन जैसी तपिश रात में भी महसूस होगी. गर्मी का सितम जारी रहेगा. मंगलवार की सुबह से ही तेज धूप हुई. सुबह 10 बजे ही अधिकतम पारा 40 डिग्री के करीब पहुंच गया. 36.5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चलीं. दोपहर एक बजे तक पारा 44.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो सामान्य तापमान से 6.4 डिग्री अधिक है. इस कारण झुलसाने वाली गर्मी महसूस की गयी. दिन के साथ ही रात का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहा है. न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री अधिक है. इसी वजह से मौसम विभाग ने वार्म नाइट का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, रात की गर्मी और बढ़ सकती है. वहीं नमी (आर्द्रता) 10 रिकॉर्ड की गयी है, जो सामान्य से कम है. इस सीजन में सामान्य तौर पर वातारण की नमी 30 से ज्यादा रहती है. नमी कम होने के कारण प्यास ज्यादा लगती है. शरीर में पानी की मात्रा कम होने का खतरा बना रहता है. मौसम विज्ञानी ने कहा कि वातावरण की नमी लगातार कम हो रही है. यह ठीक नहीं है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि अधिकतम तापमान 40 डिग्री और सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री अधिक होने पर हीट वेव घोषित किया जाता है. अगर सामान्य तापमान से पारा 6.4 डिग्री से अधिक है, तो गंभीर हीट वेव घोषित कर दिया जाता है. वहीं, अगर अधिकतम तापमान 44 डिग्री को पार कर जाता है, तो भीषण लू की घोषणा कर दी जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है