सूबे के सभी स्कूलों को किया जा रहा सुदृढ़ : मंत्री

रविवार को प्रखंड कैंपस में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों व शिक्षा मंत्री सुनील ने संवाद किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्रा ने की. जन संवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याओं पर अधिकारियों से वार्ता की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 10:06 PM

कटेया. रविवार को प्रखंड कैंपस में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में संबंधित अधिकारियों व शिक्षा मंत्री सुनील ने संवाद किया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्रा ने की. जन संवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याओं पर अधिकारियों से वार्ता की. इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास, स्वास्थ्य, राजस्व, बिजली, आदि सभी विभाग के अधिकारियों ने बारी- बारी से जनता की समस्याओं एवं सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. वहीं भोरे विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सरकार के द्वारा चलायी गयीं कई महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी. एक करोड़ 27 लाख की लागत से कटेया प्रखंड के बैरिया में बिजली का ग्रिड बनाया जा रही है, जो एक से डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार हो जायेगा. ग्रिड बनने से यहां के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल जायेगी. बैरिया में ही एक लाख लीटर सुधा डेयरी का प्लांट बैठाया जा रहा है, जिससे क्षेत्र के पशुपालकों के लिए बहुत ही लाभ मिलेगा. शिक्षा पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के सभी विद्यालयों में व्यवस्था सुदृढ़ करने की हर तरह कोशिश की जा रही है. बहुत जल्द सब कुछ ठीक हो जायेगा. एक से पांच तक की कक्षाओं में सरकार की तरफ से बच्चों को मुफ्त में किताब दी गयी है. मेरा प्रयास है कि आगे से मैट्रिक इंटर के छात्रों को भी सरकार की तरफ से किताब दी जाये. वहीं उन्होंने कहा कि भोरे से मीरगंज तक सड़क चौड़ीकरण के लिए टेंडर हो गया. कटेया में बाइपास का निर्माण कराया गया जो की पूरे बिहार में इकलौता बाइपास बना है. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जनता की समस्याओं पर सभी अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है. लापरवाही करने पर किसी को बख्शा नहीं जायेगा. कार्यक्रम के मंच का संचालन जितेंद्र द्विवेदी कर रहे थे. इस मौके पर बीडीओ अर्चना कुमारी, सीओ खुशबू खातून, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पुनीता सिंह, विद्युत जेइ अजीत यादव भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण रंजन स्वरूप पाठक, नटवर उपाध्याय, अखिलेश्वर चौबे, अनवर अली, सुनील मधेशिया, अर्चित कुमार, मंटू द्विवेदी, भागवती दुबे, राजेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version