Gopalganj News : पहली जनवरी से नये नंबरों के साथ दौड़ेंगी सभी ट्रेनें
रेलवे प्रशासन द्वारा संपूर्ण भारतीय रेल पर आगे के '0' (जीरो) नंबर के से चलायी जा रही अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ियों तथा मेमू, डेमू एवं अन्य विशेष गाड़ियों के नंबर में पहली जनवरी से परिवर्तन किया जायेगा. नये नंबर के साथ ये ट्रेनें पूर्व की भांति चलायी जायेंगी.
गोपालगंज. रेलवे प्रशासन द्वारा संपूर्ण भारतीय रेल पर आगे के ””0”” (जीरो) नंबर के से चलायी जा रही अनारक्षित सवारी विशेष गाड़ियों तथा मेमू, डेमू एवं अन्य विशेष गाड़ियों के नंबर में पहली जनवरी से परिवर्तन किया जायेगा. नये नंबर के साथ ये ट्रेनें पूर्व की भांति चलायी जायेंगी. इसके अतिरिक्त कुछ मेल/एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट गाड़ियों के नंबर में भी परिवर्तन किया गया है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वर्तमान में चलायी जा रहीं 05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी एक जनवरी, 2025 से नये नंबर 55104 से चलायी जायेगी. 05123 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55103 से चलायी जायेगी. 05163 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55105 से चलायी जायेगी. 05164 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55106 से चलायी जायेगी. वहीं, 05165 थावे-कप्तानगंज अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55107 से चलायी जायेगी. 05166 कप्तानगंज-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55108 से चलायी जायेगी. 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55109 से चलायी जायेगी. 05122 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55110 से चलायी जायेगी. 05440 थावे-मशरक अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55112 से चलायी जायेगी. 05441 मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55111 से चलायी जायेगी. 05439 सीवान-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55113 से चलायी जायेगी. 05442 थावे-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55114 से चलायी जायेगी. 05189 थावे-समस्तीपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55115 से चलायी जायेगी. 05190 समस्तीपुर-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी नये नंबर 55116 से चलायी जायेगी. 05153 सीवान-नकहा जंगल डेमू नये नंबर 75105 से चलायी जायेगी. वहीं, 05241 सोनपुर-पंचदेवरी डेमू गाड़ी नये नंबर 75203 से चलायी जायेगी. 05242 पंचदेवरी-सोनपुर डेमू गाड़ी नये नंबर 75204 से चलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है