बढ़ेया में महिला की हत्या कर शव को साड़ी से टांगने का आरोप, परिजन फरार

थाना क्षेत्र के बड़का बढेया गांव में आपसी कलह के बीच एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी शव को साड़ी में बांध कर कमरे में टांग दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:32 PM

गोपालगंज. थाना क्षेत्र के बड़का बढेया गांव में आपसी कलह के बीच एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसकी शव को साड़ी में बांध कर कमरे में टांग दिया गया. घटना के बाद परिजनों के घर छोड़कर फरार हो जाने का आरोप महिला के पिता ने लगाया है. मृतका बड़का बढ़ेया गांव के किशोर सिंह की 26 वर्षीय पत्नी चांदनी देवी है. घटना की सूचना पड़ोसियों से मिलने के बाद चांदनी देवी के मायके वाले पहुंचे. उसके बाद बरौली पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस कांड की अपने स्तर से जांच कर रही है. उधर, घटना की सूचना मिलने पर चांदनी देवी के मायके वाले सदर अस्पताल पहुंच गये. वहां शव को देख कर चीत्कार में डूब गये. महिलाओं के चीत्कार को देख अस्पताल में लोग मर्माहत हो गये. परिजनों ने उसे मार डालने का आरोप लगाया. मायके वालों ने आरोप लगाया कि चांदनी पिछले तीन दिनों से बीमार थी. उसे पानी भी चढ़वाया गया था. उसके बाद चांदनी से काम नहीं हो पा रहा था. परिवार के लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. बीती रात भी परिजनों से विवाद हुआ और उसके बाद आवेश में आकर उसे मार कर उसके कमरे में टांग कर फरार हो गये. थावे के बेदू टोला गांव के रहने वाले बलिराम सिंह की पुत्री चांदनी सिंह की शादी तीन वर्ष पूर्व बड़का बढ़ेया गांव के किशोर सिंह के साथ हुई थी. चांदनी देवी को शादी के बाद एक वर्ष का बेटा भी है. हत्या के बाद ससुराल के लोग जहां घर छोड़कर फरार हो गये. वहीं मायके वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पत्नी चांदनी की मौत की खबर दिल्ली में काम कर रहे किशोर सिंह घर के लिए निकल गये. उधर, बड़का बढ़ेया गांव के लोग महिला का अंतिम संस्कार करवाने के लिए मायके वालों को समझाने में जुट गये थे. उधर, थानाध्यक्ष जयहिंद यादव ने बताया कि महिला की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. अभी कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस महिला के सुसाइड के एंगल पर भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version