17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे राज्यों में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र भी लॉकडाउन में फंसे, लगा रहे गुहार

पटना : लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसने वाले लोगों में सिर्फ मजदूर और नौकरीपेशा ही नहीं, बल्कि कई छात्र भी हैं, जो परेशान हो रहे हैं. कॉलेज बंद हो जाने की वजह से इनके हॉस्टल, मेस तक बंद हो गये हैं. अचानक लॉकडाउन की वजह से घर भी नहीं पहुंच पाये. फिलहाल जहां-तहां फंसे […]

पटना : लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसने वाले लोगों में सिर्फ मजदूर और नौकरीपेशा ही नहीं, बल्कि कई छात्र भी हैं, जो परेशान हो रहे हैं. कॉलेज बंद हो जाने की वजह से इनके हॉस्टल, मेस तक बंद हो गये हैं. अचानक लॉकडाउन की वजह से घर भी नहीं पहुंच पाये. फिलहाल जहां-तहां फंसे हुए हैं और उनको खाने-पीने तक की समस्या हो रही है. किसी के पास पॉकेट मनी खत्म हो गयी है तो कोई चाह कर भी बाहर निकल नहीं पा रहा. अनजान जगह पर अनजान चेहरों के बीच किसी तरह उनका जीवन कट रहा है. इधर, उनकी चिंता में उनके परिजनों का हाल भी बुरा है. फंसे लोगों में कई ऐसे भी हैं, जिनके पत्नी-बच्चे लॉकडाउन के चलते उनसे अलग हो गये हैं. ऐसे में उनको अपनों की चिंता सता रही है.

– हरिद्वार में पढ़ाई करने के लिए आये थे, लेकिन लॉकडाउन में शिक्षण संस्थान बंद हो जाने के कारण यहीं हरिलॉक कॉलोनी ज्वालापुर में फंस गये. बहुत कष्ट है. निकालने की व्यवस्था की जाये.

बिपुल कुमार, ताजपुर, समस्तीपुर (9708574530)

– राजस्थान के अरवल स्थित रूद्रपुर के कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहा हूं. मगर लॉकडाउन में सबकुछ बंद होने से काफी मुश्किल हो गयी है. किसी तरह की मदद नहीं मिल रही. कुछ उपाय बताइए. प्रियांशु कुमार बर्णवाल (9973285060) – बरियापुर मुंगेर का हूं, पर पुणे के लोनावाला में आकर फंस गया हूं. गांव वापस जाने के लिए कोई मदद दिलाएं

मुन्ना सिंह (8369549451)

– एलन कोटा राजस्थान में पढ़ता हूं. अभी न तो परीक्षाएं ही हो रही है, न कोई टेस्ट सीरिज चल रहा है. ऐसे में होस्टल फीस कैसे अदा करूं. घर जाना चाहता हूं, मदद कीजिए.

पवन कुमार, जटिया, पश्चिमी चंपारण (8521755308)

– अररिया से हूं, पर भोपाल में रह कर पढ़ाई करता हूं. लॉकडाउन की वजह से यहां सब कुछ बंद है. यहां बहुत ज्यादा मुश्किल हो रही है. सारी दुकानें बंद रहती है. खाने-पीने का सामान भी नहीं मिल रहा.

शशिकांत कुमार (9534588077)

– मेरा बेटा कोलकाता में फंसा है. सरकार निजी गाड़ी से उसको बिहार तक आने की अनुमति दे. वहां पर अकेले उसकी तबियत ठीक नहीं है.

स्नेहा (9939441893)

– पटना का रहने वाला हूं, पर देहरादून उत्तराखंड में रहकर पढाई करता हूं. फिलहाल लॉक डाउन की वजह से बरेली में फंसा हुआ हूं. निकलने का उपाय बताइए.

रविरंजन सिंह, (9123131038)

– बांका जिले के 120 लोग अमृतसर पंजाब में फंसे हैं. बहुत दिक्कत हो रही है. कुछ मदद कीजिए

बाबू लाल, (7547887641) सागर यादव (9872802965)

– नवी मुंबई घनसोली में बिहार के 50 से अधिक मजदूर फंसे हैं. इनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं बचे. कुछ मदद करा दीजिए.

दीपक कुमार (9324663288)

– मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड स्थित मधुरापुर, बल्थी सहित अन्य कई गांव के 40 से अधिक मजदूर गुजरात के बड़ोदरा जिले के बझवा स्टेशन के समीप करचिया में फंसे हैं. आइओसीएल रिफाइनरी के दैनिक मजदूर हैं, लेकिन काम बंद होने से फंस गये. जो प्राइवेट ठेकेदार इनको ले गया, उसने भी पल्ला झाड़ लिया. कहीं से मदद नहीं मिल रही.

महेंद्र साह, भूपाल भारती (9934613153)

– नी रिप्लेसमेंट के लिए मां राजकिशोरी देवी दिसंबर में ही अहमदाबाद गयी थी. अभी डिस्चार्ज हो गयी हैं, लेकिन कमरा लेकर रहना पड़ रहा है. क्या एंबुलेंस से आ सकती हैं ?

दीपक कुमार मुरारका, बड़ी बाजार, मुंगेर (6201081119)

– रायपुर में एक निजी कंपनी में काम करता हूं. 14 मार्च को रायपुर में ही अपनी बीवी और बच्चों को छोड़ कर मां को देखने भागलपुर आया था. लेकिन, उसके बाद अचानक लॉकडाउन लग जाने से यहीं पर फंस गया. पत्नी व बच्चे वहां किराये के मकान पर रहते हैं और बुरी तरह फंसे हैं. कुछ उपाय बताइए.

किशन कुमार साह (6203218981)

– मेरी पत्नी और तीन बच्चे दिल्ली में फंसे हैं और हम किसी कारण से बिहार आ गये थे. या तो उनको आने दिया जाये या मुझे जाने दिया जाये. मदद कीजिए

अनिल शर्मा (9718755355)

– मेरा 12 साल का बेटा, चार साल की बेटी और पत्नी दिल्ली में फंसी है. कुछ काम से भागलपुर आया था, मगर यहीं फंस गया. बच्चे परेशानी में हैं. दिल्ली जाने का कोई उपाय बताइए

कुंदन (7065444145)

– मधुबनी जिले का हूं, पर हरियाणा के बहादुरगढ़ में फंसा हूं. जेब में कुछ पैसे भी नहीं हैं. काम बंद होने के कारण रोटी भी नहीं मिल पाती. कभी-कभी तो एक समय का खा कर ही गुजारा करना पड़ता है. सरकार ध्यान दे.

7428172163

– मुजफ्फरपुर के सकरा फरीदपुर वार्ड नंबर छह का निवासी हूं, पर दिल्ली के नजफगढ़ में रहता हूं. खाने-पीने की भी दिक्कत हो रही है. परिवार में नौ सदस्य हैं. सरकार से सहायता भी नहीं मिल रही. क्या करें?

सुधीर कुमार साह (9318427414)

– इंदौर के सागर रोड पर हूं. लेबर चौक पर काम करते थे. काम धंधा बंद है. कोई सहायता करने वाला नहीं. मदद कीजिए.

रामविनय शाह, बाजपट्टी, सीतामढ़ी (8873591832)

– स्विमिंग कोच विनय कुमार मंडल गुड़गांव सेक्टर 44 में फंसे हैं. रंगराचौक नवगछिया भागलपुर के मूल निवासी हैं. कोई मदद नहीं मिल रही. निकलने का कोई उपाय बताइए.

विनय कुमार मंडल (8873991666)

– जहानाबाद काको के दस लोग तमिलनाडू इरोड स्टेशन तीरचनकोट पालमेडइ में फंसे हुए हैं. बिहार के मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि हम लोगों तक सहायता पहुंचाने का कष्ट करेंगे.

धनंजय कुमार, (7783816794) –

हरियाणा के रेवाड़ी में फंसा हूं. मूल रूप से छपरा का हूं. खाने को राशन नहीं है. कष्ट दूर करने का उपाय कीजिए.

उमाशंकर यादव (8561925613)

– तवनपुर जनता बाजार, सारण के करीब एक दर्जन लड़के हाल ही में अबूधाबी (दुबई) गये थे. मगर लॉक डाउन की वजह से काम बंद हो जाने की वजह से वहीं फंस गये हैं. कृष्णा मांझी ने बताया कि काम बंद है. दो-तीन दिन से खाना भी नहीं खा पा रहा. हमारे साथ बहुत आदमी हैं. पैसा भी नहीं है. विजिट वीजा पर आये थे. कर्जा लेकर लाख रुपये खर्चा किया, पर अब यहां हम लोग बंधक हो गये हैं. फ्लाइट भी नहीं है. पैसा भी नहीं है. क्या करें ?

कृष्णा मांझी, अबूधाबी, दुबई (8152088457) भो

जपुर के सैकड़ों लोग अलग-अलग राज्यों में फंसे भोजपुर (आरा) जिले के सैकड़ों प्रवासी अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए हैं, जहां उनको खाने-पीने से लेकर कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ रही है. भोजपुर के 50 से अधिक लोग महाराष्ट के पनवेल रायगढ़ में फंसे हुए हैं. उनको मदद की जरूरत है. कोरोना तत्काल सहायता एप भरा था. मैसेज भी आया था, लेकिन खाते में पैसा नहीं पहुंचा है.

लव, नारायण, कालू (9082808172).

इसके साथ ही जिले के कौरा प्रखंड के 10 कामगार बेंगलुरू में फंसे हैं. इनको भी कोई राहत की दरकार है. जगदीशपुर के बरनांव पंचायत के असुधन मठिया गांव के 20 परिवार तेलंगाना में फंसे हैं. इनके बच्चे भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं. 15 दिन बाद भी इन सब परिवार को राशन नहीं मिल पाया है. भोजपुर, अरवल, जहानाबाद के 15 कामगार हरियाणा के फरीदाबाद बलबगढ़ सोहाना रोड में हैं, जिनके पास खाने के लिए अनाज नहीं है.

(7428657371) (9910167347).

जगदीशपुर प्रखंड के भैरोटोला, ज्ञानपुर और नारायणपुर के 17 लोग राजस्थान के जयपुर श्रीनिवास नगर में फंसे हैं (9784212195). जालंधर के रायगढ़ में जगदीशपुर के 30 लोग परेशान हैं. इनको भी राशन की जरूरत है.

मुन्ना राम (8847469413) मंटू राम (9653735572).

तेलंगाना के रंगारेड्डी बालानगर में भी एक दर्जन लोगों को मदद की जरूरत है.

ओमप्रकाश गिरी (7562016593) (7416171267).

भोजपुर के स्थानीय जनप्रतिनिधि भाई दिनेश ने भी इन प्रतिनिधियों को लेकर चिंता जताते हुए राज्य सरकार से उनके लिए व्यवस्था कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें