Gopalganj News : उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में 50 लाख की कीमत तक की अपील

Gopalganj News : राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर गोपालगंज क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 10:48 PM

गोपालगं.

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के मौके पर गोपालगंज क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग गोपालगंज की तरफ से मंगलवार को अध्यक्ष जनार्दन त्रिपाठी की अध्यक्षता में जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष जनार्दन त्रिपाठी, सदस्य अशोक कुमार सिंह, बार एसोसिएशन के महासचिव मनोज कुमार मिश्रा, आयोग की पूर्व सदस्य ममता श्रीवास्तव, मंच पर उपस्थित विकलांग उपभोक्ता शिफा खातून और विनोद शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम में उपभोक्ता कानून और उपभोक्ता के अधिकारों के संरक्षण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा, तभी वे लोग ठगी का शिकार होने से बच सकेंगे. वर्ष 2019 में हुए बदलाव के बाद उपभोक्ताओं के अधिकारों में भारी बढ़ोतरी कर दी गयी है. अब यहां 50 लाख की कीमत तक के मुकदमे दाखिल होने लगे हैं, वहीं अब न्याय भी शीघ्र मिलने लगा है. देश के किसी भी हिस्से में ठगी के शिकार होने पर हम अपनी सुविधा के अनुसार अपने जिला या क्षेत्र में मुकदमा दाखिल कर सकते हैं. मुकदमा दाखिल करने के लिए अब वकील की आवश्यकता भी नहीं है. कार्यक्रम को किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य रही ममता श्रीवास्तव, जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव मनोज कुमार मिश्र, अधिवक्ता वेद प्रकाश तिवारी, राज कमल, मुश्ताक अहमद, केशव प्रसाद, शैलेंद्र बहादुर मिश्र ने भी संबोधित किया. वक्ताओं ने ग्राहकों का आह्वान किया कि आप जो भी सामान खरीदें, उसका पक्का बिल अवश्य लें ताकि सेवा में त्रुटि पाये जाने पर उपभोक्ता आयोग में मुकदमा किया जा सके. उपभोक्ता दिवस वास्तव में चेतना दिवस के रूप में मनाया जाता है. सभी को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है. मौके पर आनंद पांडेय, प्रदीप कुमार तिवारी, मुकेश पांडेय, ओम प्रकाश मणि त्रिपाठी, अशोक कुमार तिवारी, स्वीटी कुमारी आदि दर्जनों अधिवक्ता, पक्षकार आयोग के कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version