गोपालगंज. लोकसभा चुनाव 25 मई को भयमुक्त माहौल में कराने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार कोशिश की जा रही है. गर्मी में प्रशासन के अधिकारी पसीना बहा रहे, ताकि 75 परसेंट वोटिंग हो सके. शनिवार को डीएम मो मकसूद आलम, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार एवं वरीय उपसमाहर्ता सह ओएसडी मंकेश्वर कुमार और संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ थावे व सदर प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान सर्वप्रथम थावे प्रखंड के संवेदनशील मतदान केंद्र संख्या 264 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरपट्टी, पंचायत भवन जगमालवां मतदान केंद्र संख्या 275, 276, प्राथमिक विद्यालय बगहा शैदा मतदान केंद्र संख्या 279 और 280 का निरीक्षण थावे बीडीओ अजय प्रकाश राय की उपस्थिति में किया गया. इस दौरान डीएम द्वारा मतदान केंद्रों पर पहुंच पथ, पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. डीएम इन मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस के दिन छाया के लिए प्रबंधन करने का निर्देश दिया. सदर प्रखंड के संवेदनशील मतदान केंद्रों पंचायत भवन चौरांव मतदान केंद्र संख्या 109, किसान भवन भितभेरवा मतदान केंद्र संख्या 83 और सामुदायिक भवन कैथवलिया पूर्वी भाग मतदान केंद्र संख्या 140, सामुदायिक भवन कैथवलिया उत्तर भाग मतदान केंद्र संख्या 141 और सामुदायिक भवन कैथवलिया बायां भाग मतदान केंद्र संख्या 142 का निरीक्षण बीडीओ संजीव कुमार की उपस्थिति में किया. निरीक्षण में इन मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं पेयजल और मतदान दिवस के दिन छाया आदि का प्रबंध करने का निर्देश दिया. इस दौरान वहां उपस्थित संबंधित मतदान केंद्रों के प्रधानाध्यापक/कर्मियों से भी बातचीत कर वहां की समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही संबंधित मतदान केंद्रों के मतदाताओं से भी डीएम ने बात कर उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया. इस क्रम में संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ भी मौजूद रहे.
चुनाव के दिन हीट वेव की संभावना को देख बूथों पर छांव का कराएं इंतजाम : डीएम
शनिवार को डीएम मो मकसूद आलम, एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार एवं वरीय उपसमाहर्ता सह ओएसडी मंकेश्वर कुमार और संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ थावे व सदर प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान सर्वप्रथम थावे प्रखंड के संवेदनशील मतदान केंद्र संख्या 264 उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरपट्टी, पंचायत भवन जगमालवां मतदान केंद्र संख्या 275, 276, प्राथमिक विद्यालय बगहा शैदा मतदान केंद्र संख्या 279 और 280 का निरीक्षण थावे बीडीओ अजय प्रकाश राय की उपस्थिति में किया गया. इस दौरान डीएम द्वारा मतदान केंद्रों पर पहुंच पथ, पेयजल एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. डीएम इन मतदान केंद्रों पर मतदान दिवस के दिन छाया के लिए प्रबंधन करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए