कोरोना से जंग लड़ रही आशा व आंगनबाड़ी कर्मी के साथ घटना होने पर जिला पर्षद देगा नौकरी
गोपालगंज : गोपालगंज जिले में आशा व आंगनबाड़ी तथा सफाई कर्मियों के द्वारा गांवों में लगातार जागरूकता, स्क्रीनिंग, व सफाई का काम किया जा रहा है. इस संकट की घड़ी में इनके कार्य को देखते हुए इनके भविष्य के लिए जिला पर्षद ने बुधवार को बैठक कर निर्णय लिया कि किसी कारण से इस जंग […]
गोपालगंज : गोपालगंज जिले में आशा व आंगनबाड़ी तथा सफाई कर्मियों के द्वारा गांवों में लगातार जागरूकता, स्क्रीनिंग, व सफाई का काम किया जा रहा है. इस संकट की घड़ी में इनके कार्य को देखते हुए इनके भविष्य के लिए जिला पर्षद ने बुधवार को बैठक कर निर्णय लिया कि किसी कारण से इस जंग में जुटी इन कर्मियों की मौत हो जाती है तो वैसे परिस्थिति में जिला पर्षद में उनके एक आश्रित को रिक्ति के अनुरूप नियुक्ति की जायेगी.
इसकी जानकारी देते हुए डीडीसी सज्जन आर ने बताया कि संविदा पर काम करने वाले इन कर्मियों को अनुकंपा का लाभ नहीं मिलता है. लेकिन इनके द्वारा संकट के घड़ी में किये जा रहे कार्य काफी सराहनीय है. बैठक अध्यक्ष मुकेश पांडेय के अध्यक्षता में आयोजित हुई.जिसमें यह निर्णय लिया गया. कोरोना के खिलाफ जंग में इनकी भूमिका प्रमुख है. इनके साथ किसी तरह का अप्रिय घटना होता है तो उनके आश्रित को जिला पर्षद नौकरी देगा.डीडीसी ने बताया कि कोरोना के इस महामारी में आशा व आंगनबाड़ी के कर्मी विदेश से एवं देश के विभिन्न राज्यों से आने वालों की स्वास्थ्य की स्क्रींनिंग कर उनके उपर नजर रख रही है.उनका डाटा तैयार कर सरकार को उपलब्ध करा रही है.जरूरत पड़ने पर उनके इलाज आदि में भी सहयोग कर रही है. इस निर्णय से उनका भविष्य सुरक्षित रहे.