आकांक्षी प्रखंड योजनाओं को समय पर करें पूरा, आम लोग करें सहयोग

स्थानीय प्रखंड में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड योजना के तहत संपूर्णता अभियान की शुरुआत हुई.

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:43 PM

उचकागांव. स्थानीय प्रखंड में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड योजना के तहत संपूर्णता अभियान की शुरुआत हुई. प्रखंड मुख्यालय स्थित सद्भावना मंडप में डीएम मो. मकसूद आलम, डीडीसी अभिषेक रंजन, नीति आयोग के सेक्शन ऑफिसर सह ऑब्जर्वर संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र प्रसाद, डीआरडीए के निदेशक राधाकांत, बीडीओ कुमार प्रशांत, प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव, उपप्रमुख कृष्ण सिंह कुशवाहा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम मो. मकसूद आलम ने कहा कि देश के नीति आयोग ने जिले के उचकागांव प्रखंड को सबसे पिछड़े प्रखंड के रूप में चुनते हुए प्रखंड आकांक्षी योजना के लिए चयनित किया है. इसके अंतर्गत हम सभी को एक साथ मिलजुल कर काम करते हुए उचकागांव को पिछड़े प्रखंड से आगे ले जाकर देश के मानचित्र पर लाना है. उचकागांव प्रखंड के पास ह्यूमन रिसोर्स है, जिसकी बदौलत हम आसानी से इस प्रखंड के लिए निर्धारित विकास के लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि गर्भवती होने पर स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन कराएं, पौष्टिक आहार लें, जिससे जन्म से पूर्व ही बच्चे की देखभाल की जा सके. इसके लिए डायबिटीज के रोगी बढ़ रहे हैं, इस रोग से ग्रसित व्यक्ति प्रतिदिन पांच किलोमीटर पैदल चलें, तो इस बीमारी से मुक्त हो जायेंगे. समय-समय पर जांच भी हाेनी चाहिए. किसानों को मिट्टी जांच के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, लेकिन जमीन जस की तस है. जनसंख्या के पोषण की जिम्मेदारी भी इसी जमीन पर है. इसलिए इसके स्वास्थ्य की जांच भी अतिआवश्यक है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग और जनप्रतिनिधि एक साथ मिलकर काम करेंगे तभी प्रखंड का विकास संभव है. डीडीसी अभिषेक रंजन ने कहा कि जनता के सहयोग से हम निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करेंगे. सभी जनप्रतिनिधि, आशा, जीविका गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्रों पर होने वाले एएनसी जांच के लिए अवश्य भेजें. उससे स्वास्थ्य विभाग का टारगेट भी पूरा होगा और प्रखंड को फंड भी मिलेगा. निर्धारित टारगेट के तहत डीएम मो. मकसूद आलम ने दो गर्भवती महिलाओं को पोषाहार, पांच किसानों को मिट्टी जांच प्रमाणपत्र, पांच गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराते हुए स्वास्थ्य कार्ड, दो जीविका समूह को बैंक ऋण का प्रमाण पत्र देते हुए योजना का श्रीगणेश किया. मौके पर जिला योजना एवं विकास पदाधिकारी विनय कुमार, बीपीआरओ आदित्य अंशु, बीएओ कामेश्वर राम, स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सहित कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के कर्मी उपस्थित थे. आकांक्षी योजना के तहत प्रखंड के विकास के लिए 39 बिंदुओं पर योजना का लक्ष्य पूर्ण करना है. इसमें पहले चरण में छह बिंदुओं पर कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य का टारगेट पूरा करने के लिए तीन माह का समय निर्धारित किया गया है. बीडीओ कुमार प्रशांत ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन, सभी डायबिटीज के मरीजों की जांच, प्रखंड क्षेत्र के सभी उच्च रक्तचाप के मरीजों का की जांच, पोषण योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पोषाहार, कृषि विभाग के अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र से उपलब्ध सभी सैंपल का मिट्टी जांच प्रमाण पत्र , सामाजिक विकास योजना के तहत सभी स्वयं सहायता समूहों को फंड उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. सितंबर तक इसे हर हाल में पूर्ण करना है. इसके लिए जगह-जगह संपूर्णता अभियान यात्रा निकाली जायेगी, सभाएं आयोजित होंगी, संपूर्णता अभियान सर्वत्र का आयोजन होगा, इसके पश्चात संपूर्णता अभियान मेला और संपूर्णता अभियान ज्योति का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version