गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. इस बार आवेदन करने वाले छात्रों को नामांकन के लिए तीन ही कॉलेजों का विकल्प देना है. विकल्प में दिये गये तीनों कॉलेज छात्र- छात्राओं के अपने ही जिले में स्थित होंगे. यदि छात्र के चयनित विषय की पढ़ाई उसके जिले के तीन से कम कॉलेजों में होती होगी, तो उसे पड़ोस के जिले के कॉलेज को विकल्प में रखने का मौका मिलेगा. छात्र अपने जिले में ही रहकर पढ़ाई पूरी करें, इसको लेकर यह व्यवस्था की गयी है. विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक के नामांकन की प्रक्रिया में इस बार बदलाव किया गया है. पहले छात्र जहां आवेदन के समय पांच कॉलेजाें को विकल्प के रूप में रखते थे, तो अब तीन विकल्प ही चुन सकते हैं. पहले विकल्प के रूप में छात्र गोपालगंज सीवान तथा छपरा के किसी भी कॉलेज को विकल्प के रूप में रख सकते थे, तो अब ऐसी व्यवस्था हुई है कि छात्र अपने जिले के कॉलेजों को ही विकल्प के रूप में चयन करेंगे. बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों स्नातक सत्र 2024- 28 में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हाे गयी है. नामांकन के लिए विवि की वेबसाइट jpv.ac.in पर 12 जून तक आवेदन होगा. प्राप्त आवेदनों के आधार पर 17 जून को मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. इसके बाद 17 से 22 जून तक डिग्री कॉलेजों में नामांकन लिया जायेगा. इसके बाद 24 जून को सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. सेकेंड मेरिट लिस्ट के आधार पर 24 से 26 जून तक नामांकन लिया जायेगा. वहीं दूसरी ओर, मंगलवार को जेपीयू की वेबसाइट बाधित हाेती रही. इससे स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्रों को परेशानी हुई. आवेदन के लिए साइबर कैफे में आये कई छात्रों को वापस लौटना पड़ा. हालांकि शाम में साइट ठीक हुई, तो कुछ छात्रों ने आवेदन किया. इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि साइट में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है. सर्वर प्राब्लम के कारण कुछ जगहाें पर परेशानी हुई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है