21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GOPALGANJ NEWS : पूर्व मुखिया के बेटे को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला, तीन जवान जख्मी

GOPALGANJ NEWS : कल्याणपुर के पूर्व मुखिया के बेटे काे शराब कांड में गिरफ्तार करने पहुंची कटेया थाने की पुलिस टीम पर हमला हो गया, जिसमें तीन जवान जख्मी हो गये. घायलों में सिपाही ललन राम, सत्येंद्र कुमार और अनिल कुमार शामिल हैं. उधर, पुलिस के कब्जे से आरोपितों को लेकर भाग निकले.

भोरे. कल्याणपुर के पूर्व मुखिया के बेटे काे शराब कांड में गिरफ्तार करने पहुंची कटेया थाने की पुलिस टीम पर हमला हो गया, जिसमें तीन जवान जख्मी हो गये. घायलों में सिपाही ललन राम, सत्येंद्र कुमार और अनिल कुमार शामिल हैं. उधर, पुलिस के कब्जे से आरोपितों को लेकर भाग निकले. स्थिति बिगड़ती देख आनन-फानन में श्रीपुर और भोरे थाने की पुलिस पहुंची और कटेया पुलिस को वहां से निकाल कर वापस लायी. घटना शुक्रवार की रात 10.30 बजे की है. घंटों मशक्कत के बाद रात के दो बजे पुलिस नेकल्याणपुर पंचायत की पूर्व मुखिया कदम देवी व उसकी बेटी पुष्पांजलि कुमारी, अंशु कुमारी और रितु कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. मामले में कटेया थाने के एसआइ के बयान पर स्थानीय थाने में पूर्व मुखिया सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि कटेया थाने की पुलिस ने कल्याणपुर गांव के सोनू शर्मा को 22 कार्टन शराब व कार के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. सोनू शर्मा के इकबालिया बयान पर पुलिस पूर्व मुखिया के पुत्र को गिरफ्तार पहुंची थी. ग्रामीणों का कहना था कि मणिकांत राजभर सब्जी का कारोबार करता है. सोनू शर्मा ने पूर्व दुश्मनी के कारण फंसाने की नीयत से पूर्व मुखिया के बेटे का नाम ले लिया. पुलिस बगैर जांच-पड़ताल किये उसे गिरफ्तार करने पहुंच गयी. जब पुलिस अधिकारियों को सच की जानकारी दी गयी तो पुलिस अभद्रता पर उतर गयी.

कटेया थाने में शराब के कांड में पुलिस को थी तलाश

पूर्व मुखिया कदम देवी के पति हरेंद्र राय और उनके पुत्र मणिकांत राजभर के खिलाफ कटेया थाने में शराब से संबंधित प्राथमिकी दर्ज है. इसी मामले में कटेया थाने की पुलिस हरेंद्र राय और उनके पुत्र मणिकांत राजभर को गिरफ्तार करने कल्याणपुर स्थित उनके आवास पर शुक्रवार की रात लगभग 10.30 बजे पहुंची थी. पुलिस टीम में एसआइ आलोक कुमार, मुकेश कुमार, राजेश राय, प्रमोद कुमार सिंह, सिपाही सत्येंद्र कुमार, ललन राम, रूपम कुमारी और अनिल कुमार राय शामिल थे. पुलिस ने पूर्व मुखिया के आवास पर दबिश दी और वहां मौजूद हरेंद्र राय और उनके पुत्र मणिकांत राजभर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार कर जैसे ही पुलिस उन्हें लेकर लौट रही थी कि घर के अन्य सदस्यों ने पुलिस बल पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें