Bihar News: 200 में साइकिल, 3000 रुपये में बाइक! बिहार में यहां हजारों में मिल रही लाखों की गाड़ियां

Bihar News: अगर आप कार-बाइक खरीदने की योजना बना रहे हैं लेकिन आपके पास नई गाड़ी खरीदने के लिए बजट नहीं है, तो यह खबर आपके लिए है. बिहार के गोपालगंज में लाखों की कार हजारों में मिल जाएगी. जानिए कैसे...

By Anand Shekhar | November 24, 2024 4:16 PM

Bihar News: अगर आप गाड़ियों के शौकीन हैं, लेकिन कम बजट के कारण पुरानी गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो बिहार चले आइए. यहां आपको लाखों की कार हजारों में मिल जाएगी. गोपालगंज में मद्य निषेध और उत्पाद विभाग द्वारा शराब मामले में जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी बहुत जल्द होने वाली है. इसके लिए दिन, समय और स्थान तय कर दिया गया है.

कब होगी नीलामी?

जिला प्रशासन ने बाइक, स्कूटी, कार, ट्रक, पिकअप वैन और साइकिल जैसे विभिन्न प्रकार के 73 वाहनों की नीलामी के लिए सूची जारी की है. यह नीलामी समाहरणालय परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र में होगी. इसमें भाग लेने के इच्छुक लोगों को 2 दिसंबर तक आवेदन करना होगा. नीलामी की प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू होगी. इस नीलामी में सबसे अधिक बोली लगाने वाले को वाहन मिलेगा.

रेट लिस्ट जारी

मद्य निषेध विभाग ने शराबबंदी कानून के तहत जब्त वाहनों की नीलामी के लिए रेट लिस्ट भी जारी कर दी है. इन वाहनों की शुरुआती कीमत काफी कम रखी गई है.

  • साइकिल की कीमत 200 रुपये से शुरू
  • बाइक-स्कूटी की कीमत 3000 रुपये से शुरू
  • कार की कीमत 1.25 लाख रुपये से शुरू
  • टाटा कंटेनर ट्रक की कीमत 5.20 लाख रुपये से शुरू

कैसे करें आवेदन ?

नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आपको उत्पाद विभाग के कार्यालय में आवेदन करना होगा. साथ ही, आपको जिस वाहन को खरीदना है, उसके निर्धारित दर का 20 प्रतिशत डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा. आवेदन करने वाले ही इस नीलामी प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. नीलामी प्रक्रिया में सबसे ऊंची बोली लगाने वाले आवेदक को वाहन मिलेगा.

Also Read: Bihar: बिहार में बड़ा हुआ एनडीए का कुनबा, उपचुनाव के बाद अब किस दल के कितने विधायक, जानिए

Also Read: दारोगा पर फर्जीवाड़े और केस डायरी में छेड़छाड़ का आरोप, कोर्ट ने FIR का दिया आदेश

Next Article

Exit mobile version