कुचायकोट में पिस्टल व विदेशी मुद्रा के साथ बड़हरिया का अपराधी गिरफ्तार
कुचाकयोट पुलिस ने पिस्टल, गोली, विदेशी मुद्रा, चाकू व बाइक के साथ सीवान के बड़हरिया के अपराधी वारिस अली को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस जुटी है.
गोपालगंज. कुचाकयोट पुलिस ने पिस्टल, गोली, विदेशी मुद्रा, चाकू व बाइक के साथ सीवान के बड़हरिया के अपराधी वारिस अली को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के नेटवर्क को खंगालने में पुलिस जुटी है. गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम भठवां मोड़ पर वाहनों की जांच करने लगी. इसी क्रम में बाइक से एक युवक पहुंचा. जब उसकी जांच की, तो उसके पास से पिस्टल, एक कारतूस, 25 रिआल, 15 दरहम मिला. बड़हरिया थाने के नासिर छपरा गांव के रहने वाले अजीमुल्लाह के पुत्र वारिस अली के पास से एक रामपुरी चाकू भी मिला. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अपराधी से पूछताछ में अपना मुंह खोलने को तैयार नहीं था. हालांकि पुलिस ने पूछताछ में सख्ती बरती. इस पर कई लोगों के नामों का खुलासा किया है. पुलिस की टीम गोपालगंज के अलावा सीवान में भी उसके कनेक्शन की तलाश में जुटी है. उसका लंबा नेटवर्क होने का इनपुट पुलिस को मिला है. पुलिस के वरीय अधिकारी भी इसकी जांच में जुटे है. उधर, एसडीपीओ प्रांजल से संपर्क करने पर पता चला कि बड़हरिया से अपराधी लूट की घटना को अंजाम देने की नीयत से कुचायकोट पहुंचा था. उसके कुछ साथी, जो फरार हो गये है, उनकी तलाश में पुलिस की टीम छापेमारी कर रही है. जल्दी ही पूरे नेटवर्क को खुलासा हो जायेगा. फिलहाल वारिस अली से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है