Smita Sharan: गोपालगंज. फ़िल्मी परदे के दो नामी चेहरे सात फेरे लेकर एक- दूजे के हो गये. शहर के कमला राय कॉलेज रोड़ में स्थित एक मैरेज हॉल में शादी समारोह आयोजित हुआ. जहां दोनों अग्नि के सात फेरे लिए. बरौली प्रखंड के हलुआर पिपरा मनियापर गांव के शेषनाथ सिंह के पुत्र सोनू सिंह राजपूत के साथ छतीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली एक्ट्रेस स्मिता शरण शादी के बंधन में बंध गये.
कई प्रमुख हस्तियों ने दिया आशिर्वाद
स्मिता शरण और सोनू सिंह राजपूत की इस खूबसूरत जोड़ी को साथ होते देख फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में भी खुशी का पल रहा. उनको आशीर्वाद देने के लिए गोपालगंज में कई नामी- गिरामी कलाकार शामिल थे. छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा स्मिता सोनू के साथ जब स्मिता जब सात जन्मों के लिए जीवन साथ बनी, तो उस वक्त मशहूर लेखक, निर्दशक कमलेश मिश्र, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विकास सिंह, राज्य के प्रमुख बांसुरी वादक महर्षि अनिल शास्त्री समेत सैकड़ों की संख्या में कलाकार व हस्तियों ने आशीर्वाद दिया. इस मौके पर कमलेश मिश्र ने कहा, ‘मैं सोनू और स्मिता को उनके जीवन के नए चरण के लिए शुभकामनाएं देता हूं.’
अच्छा चल रहा दोनों का कॅरियर
स्मिता शरण को “इश्क में मरजवान 2”, “ये रिश्ता है प्यार के”, “मेरी हानिकारक बीवी”, “केसरी नंदन”, “परमवतार श्री कृष्ण”, “लाड़ो इश्क”, और “बहू बेगम” जैसे शो में उनके किरदारों के लिए जाना जाता है. वहीं, सोनू सिंह राजपूत ने अब तक कई फिल्मों, टीवी शो और ओटीटी सीरीज के लिए कास्टिंग की है.
Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था