बैकुंठपुर. स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने दल-बल के साथ छापेमारी कर जहां एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, वहीं पूरे गिरोह का भी भंडाफोड़ हो सका है. गिरफ्तार वाहन चोर ने तमाम चोरी की बातें कबूल की हैं. उसी के बताये अनुसार छापेमारी के द्वारा एक चोरी की बोलेरो एवं एक बाइक भी बरामद की जा सकी है. मामले में सूरज शर्मा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि मिली गुप्त सूचना में बताया गया कि चोरी की बाइक के साथ थाना क्षेत्र के चांदपुर मिडिल स्कूल के पास वहां खरीद-बिक्री के लिए एक व्यक्ति खड़ा है. सूचना मिलने के साथ ही पुलिस टीम वहां पहुंची. पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भाग खड़ा हुआ. बाइक छोड़कर भाग रहा वाहन चोर गिर पड़ा. इससे उसे जख्मी हालत में पुलिस टीम ने पकड़ लिया. पकड़ा गया चोर सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र निवासी पकड़ी नरोत्तम गांव का अरुण कुमार राम है. उसके पास से दो मोबाइल एवं बाइक बरामद की गयी है. वहीं उसने चोरी की बात कबूल की. उसने बताया कि उसके ग्रुप में तीन लड़के और हैं, जो चोरी के वाहनों को खपाने में सहयोग करते हैं. उनके द्वारा बाइक के फर्जी कागजात तैयार किये जाते हैं. उसके द्वारा बताया गया इस चोरी किये गये वाहन को यत्र-तत्र छिपा कर रखते हैं. बताया कि वह अपने ससुराल मझवलिया गांव में चोरी की बाइक रखा है. सूचना मिलने के साथ हीं पुलिस टीम मझवलिया गांव में छापेमारी की जहां से चोरी का एक बोलेरो गाड़ी और एक पल्सर बाइक बरामद की गयी. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बैकुंठपुर पुलिस गिरफ्तार वाहन चोर को न्यायालय में भेजने के बाद अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
BREAKING NEWS
बैकुंठपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बोलेरो व दो बाइकें बरामद, चोर धराया
बैकुंठपुर. स्थानीय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस टीम ने दल-बल के साथ छापेमारी कर जहां एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, वहीं पूरे गिरोह का भी भंडाफोड़ हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement