बिहार में जब्त कैलिफोर्नियम की सच्चाई आई सामने, जांच के बाद BARC के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से तीन लोगों को गिरफ्तार कर संदिग्ध पदार्थ कैलिफोर्नियम जब्त किया था. इसकी जांच में रेडियोएक्टिव रेडिएशन नहीं मिला है. एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट की टीम विस्तृत जांच के लिए इसका सैंपल अपने साथ ले गई है. 15 से 20 दिनों में एफएसएल रिपोर्ट आ जाएगी.

By Anand Shekhar | August 11, 2024 7:06 PM

Californium Stone: गोपालगंज में रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच के लिए शनिवार की रात पहुंची भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) के वैज्ञानिकों की टीम ने पांच घंटे तक आधुनिक मशीनों से पूरी बारीकी के साथ जांच की. वैज्ञानिकों की तीन सदस्यीय टीम ने पदार्थ से निकलने वाली रेडियोएक्टिविटी रेडिएशन की जांच करने के बाद राहत भरी खबर सुनायी. वैज्ञानिकों ने पुलिस को दिये जांच रिपोर्ट में कहा है कि बरामद किये गये पदार्थ से किसी तरह का रेडियोएक्टिविटी रेडिएशन नहीं है. कैलिफोर्नियम होने के संदेह की जांच के बाद टीम कोर्ट के आदेश पर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए सैंपल लेकर मुंबई लौट गयी.

सैंपल लेकर मुंबई लौटी टीम

एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि एटॉमिक एनर्जी डिपार्टमेंट की तीन सदस्यीय वैज्ञानिकों की टीम ने जब्त किये गये पदार्थ के पास रेडिएशन की जांच करने के बाद रेडियोसक्रियता नहीं होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि वैज्ञानिकों की टीम सैंपल लेकर अपने साथ गयी है. भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) में विशेषज्ञ वैज्ञानिक जांच करेंगे और 15 से 20 दिनों में अपनी रिपोर्ट साझा करेंगे, तब इसका खुलासा हो पाएगा कि यह कौन सी पदार्थ है.

नहीं मिला रेडिएशन

रेडियोएक्टिव पदार्थ के लिए जो तापमान चाहिए था, वह तापमान यहां पर नहीं था, इसलिए रेडिएशन आसपास के पांच सौ मीटर की परिधि तक नहीं मिला है. विशेषज्ञों ने बताया कि 900 डिग्री सेल्सियस पर पिघलता है. वैज्ञानिकों की टीम ने पदार्थ से निकलने वाली रेडिएशन की जांच के लिए रेडिएशन मशीन से थाना परिसर के आसपास के इलाकों में जांच किया. मशीन से किये गये जांच में रेडिएशन नहीं मिला है. फिलहाल जब्त किये गये पदार्थ को पुलिस की कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था और वैज्ञानिकों द्वारा बताये गये सुरक्षा मानकों के बीच रखा गया है.

ये भी पढ़ें: Sipahi Bharti: सासाराम में 60% अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित, देर से पहुंचने पर नहीं मिली एंट्री, सड़क पर किया विरोध

9 अगस्त को किया गया था जब्त

बता दें कि बीते 9 अगस्त को कुचायकोट थाने की पुलिस ने यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ मिले थे, जिसके कैलिफोर्नियम होने का संदेह था. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद तीनों तस्करों को जेल भेज दिया था. वहीं, इसकी जांच के लिए बिहार पुलिस ने भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) के वैज्ञानिकों की टीम की मदद ले रही है.

ये भी देखें:

Next Article

Exit mobile version