Gopalganj News : मीरगंज में सड़क हादसे में बीडीसी प्रतिनिधि के बेटे की मौत, मचा कोहराम
Gopalganj News : मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया रोड पर स्थित मछली बाजार के पास बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में थावे के एक युवक मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान रामचंद्रापुर गांव के बीडीसी प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में की गयी.
गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया रोड पर स्थित मछली बाजार के पास बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में थावे के एक युवक मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान रामचंद्रापुर गांव के बीडीसी प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह के रूप में की गयी. हादसे की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के बीडीसी प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह का पुत्र दीपक कुमार सिंह अपनी बाइक से रामचंद्रपुर से श्यामपुर कोको कोला कंपनी में काम करने जा रहा था. वह जैसे ही मीरगंज थाने के सबेया रोड पर पिपरा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा कि अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में ठोकर मारी दी, जिससे गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक घटनास्थल से चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोग घायल युवक को हथुआ अनुमंडल अस्पताल में ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मीरगंज थाने को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दीपक कुमार सिंह की शादी अभी नहीं हुई थी. थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इधर, शव दरवाजे पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सांत्वना देने के लिए जिला पार्षद पति ओमप्रकाश राय, पैक्स अध्यक्ष अमित सिंह, बिरेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि डॉ एसके यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है