मुर्गियों के मरने के मामले की बीडीओ ने की जांच
भोरे : भोरे- भींगारी सड़क के किनारे सिसई यादव टोला के पास स्थित मुर्गी लेयर फार्म की मुर्गियों के मरने के मामले की जांच बीडीओ पन्ना लाल और थानाध्यक्ष जंगो राम ने संयुक्त रूप से की. जांच के दौरान मुर्गी लेयर फार्म के मालिक को मरी मुर्गियों के अवशेष को बाहर नहीं फैलने देने की […]
भोरे : भोरे- भींगारी सड़क के किनारे सिसई यादव टोला के पास स्थित मुर्गी लेयर फार्म की मुर्गियों के मरने के मामले की जांच बीडीओ पन्ना लाल और थानाध्यक्ष जंगो राम ने संयुक्त रूप से की. जांच के दौरान मुर्गी लेयर फार्म के मालिक को मरी मुर्गियों के अवशेष को बाहर नहीं फैलने देने की हिदायत दी गयी. मालूम हो कि ग्रामीण केदार वर्णवाल, ओम प्रकाश यादव, सत्येंद्र बरनवाल आदि ने रविवार को बीडीओ से शिकायत करते हुए कहा था कि लेयर फार्म की मुर्गियां अज्ञात बीमारी से मर रही हैं.
बाद में फार्म के संचालक और कर्मी मुर्गियों को जहां-तहां फेंक दे रहे हैं. कौवे और कुत्ते मृत मुर्गियों के शरीर के अवशेष को सड़क पर और उनके घरों तक ला रहे हैं. इससे बीमारी फैलने की आशंका ग्रामीणों ने व्यक्त की थी. बीडीओ ने बताया कि अगर मुर्गी फार्म का संचालक मृत मुर्गियों के अवशेष को विनष्ट करने का समुचित प्रबंध नहीं करता है, तो उसके मुर्गी फार्म का लाइसेंस निरस्त करने की अनुशंसा की जायेगी.