Loading election data...

धैर्य रखें, खाते से भागे नहीं जा रहे रुपये

बरौली. पिछले कई दिनों से प्रखंड के गांवों से महिलाओं की भारी भीड़ शहर के बैंकों तथा सीएसपी पर पहुंच रही है. अचानक भीड़ बढ़ने से जहां बैंक वाले हतप्रभ हैं, वहीं पुलिस भी परेशान हैं. सभी बैंकों सहित सीएसपी पर दो-दो जवानों की ड्यूटी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में लगी है. इस भीड़ […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2020 10:59 PM

बरौली. पिछले कई दिनों से प्रखंड के गांवों से महिलाओं की भारी भीड़ शहर के बैंकों तथा सीएसपी पर पहुंच रही है. अचानक भीड़ बढ़ने से जहां बैंक वाले हतप्रभ हैं, वहीं पुलिस भी परेशान हैं. सभी बैंकों सहित सीएसपी पर दो-दो जवानों की ड्यूटी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में लगी है. इस भीड़ की वजह क्षेत्रों में फैली अफवाह है. बैंकों पर पहुंचने वाली महिलाओं का स्पष्ट कहना है कि अगर हम पीएम द्वारा खाते में भेजे गये पैसे नहीं निकालेंगे, तो यह वापस हो जायेगा, जबकि सच्चाई ठीक इसके उलट है, आपके खाते से पैसा बिना आपके निकाले नहीं निकल सकता.

सीबीआइ के सीएसपी संचालक विनोद कुमार तथा धीरज सिंह लगातार लोगों को समझा रहे हैं. उनका कहना है कि यह पैसा आपके खाते में तब तक रहेगा जब तक आप स्वयं इसे नहीं निकालेंगे. सभी को पता है कि खाते से पैसा केवल वही निकाल सकते हैं जो खाताधारी हैं. वही इस बात का प्रचार-प्रसार सीएसपी संचालकों द्वारा लगातार ध्वनि विस्तारक यंत्र से किया जा रहा है ताकि अचानक उमड़ी भीड़ कम हो और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. बस थोड़ा सा धैर्य रखें, आपके पैसे आपके खाते से कहीं जाने वाले नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version