लोकसभा चुनाव से पहले गोपालगंज में चुनाव आयोग की फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने वाहन जांच के दौरान एक बाइक से 20 लाख रुपए कैश जब्त किया है. सभी बंडल 500 नोट वाले हैं. दरअसल भोरे थाना क्षेत्र से यह कैश सीवान जा रही थी, कि तभी मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी मोड़ के पास पुलिस और एफएसटी टीम ने कार्रवाई की और कैश को जब्त कर लिया.
पुलिस और चुनाव आयोग की टीम ने कैश को जब्त करने के बाद बाइक सवार युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि पुलिस और चुनाव आयोग की टीम के पूछताछ में कैश के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका है.
बताया जा रहा है कि बिना नंबर प्लेट की बाइक से डिक्की में 20 लाख रुपए रखकर सीवान ले जाया जा रहा था. इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में होना था या फिर किसी बिजनेस मे खपाने के उद्देश्य से ये रकम ले जाई जा रही थी, इसके बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो सका है.
वहीं, आगे की जांच के लिए अब इस केस को आयकर विभाग और व्यय कोषांग की टीम को साैंप दिया है. चुनाव आयोग की व्यय कोषांग और आयकर विभाग के अधिकारियों ने कैश की जांच शुरू भी कर दी है. जांच के बाद हीं अब ये खुलासा हो पाएगा कि पैसों के ले जाने का मूल उद्देश्य क्या था.
इधर एसडीपीओ हथुआ, आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि इतनी बड़ी रकम भोरे से सीवान ले जायी जा रही थी. चुनाव आयोग की टीम इसकी जांच कर रही है.