Loading election data...

पबजी पर आगरा की महिला से की दोस्ती, पति से कराया तलाक, अब साथ रहने से इंकार

पबजी ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान मकसूदपुर गांव के एक युवक का आगरा की एक महिला से दोस्ती हो गया. उसके बाद नजदीकियां बढ़ने पर शादी के नाम पर यौनशोषण किया, फिर गर्भपात करा दिया. पति ने महिला को तलाक दे दिया. अब साथ रहने से इंकार कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 8:42 PM

उचकागांव. पबजी ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान मकसूदपुर गांव के एक युवक का आगरा की एक महिला से दोस्ती हो गया. उसके बाद नजदीकियां बढ़ने पर शादी के नाम पर यौनशोषण किया, फिर गर्भपात करा दिया. पति ने महिला को तलाक दे दिया. अब साथ रहने से इंकार कर दिया. जीवन के चौराहे पर खड़ी महिला ने उचकागांव थाने में शिकायत दर्ज करायी है. यूपी के आगरा जिले के मदन मोहन गेट थाना क्षेत्र के कटरा मदारी खान निवासी महिला का आरोप है कि उसका वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के आगरा में रह रहे एक युवक के साथ पबजी गेम खेलने के दौरान संपर्क हो गया. संपर्क के बाद दोनों का धीरे-धीरे आगरा के ही एक होटल में मिलना-जुलना शुरू हुआ. दोनों में प्यार हो गया. इस बात को दरकिनार करके कि महिला शादी-शुदा है, युवक उसे प्यार के जाल में फंसा कर होटल में उसका लगभग एक वर्ष तक यौनशोषण करता रहा. वहीं महिला के दबाव देने पर युवक ने उसे गोपालगंज बुलाकर मौनिया चौक पर स्थित हनुमान मंदिर में सिंदूर लगाकर व मंगलसूत्र पहना कर शादी कर ली. इसके बाद नौ-10 महीने तक यूपी के तमकुही राज के एक होटल में ले जाकर यौनशोषण करने लगा. जिसके बाद वह नवंबर 2022 में गर्भवती हो गयी. युवक ने यह कहते हुए इसका गर्भपात करा दिया कि साथ रहेंगे, तब बच्चों को जन्म देंगे. अब युवक ने साथ रहने से इंकार कर दिया है. महिला का आरोप है कि युवक उसके पति को भड़का कर दोनों का तलाक करा चुका है. बीते 20 जून को उसके घर मिलने जाने पर आरोपित युवक एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों ने उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके पास रखे रुपये, मंगलसूत्र व मोबाइल छीन लिये. महिला को कमरे में बंद कर सभी आरोपित फरार हो गया. वहीं मोबाइल से सबूत मिटाने के लिए मोबाइल को रीसेट कर दिया गया है. मामले में पीड़ित महिला की तहरीर पर थाना क्षेत्र के मकसूदपुर गांव के युवक प्रियांशु कुमार, उनके भाई सुजीत, चाचा छोटेलाल, पिता राजेश साह, बहन नेहा, मां रीता देवी के विरुद्ध प्राथमिकी करायी गयी है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version