दूसरी पंचायत के हाइस्कूलों में नामांकन के लिए बीइओ करें काउंटर साइन
हाइस्कूलों में नौंवी में नामांकन की रफ्तार धीमा होने पर शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. यदि किसी छात्र को को अपने पंचायत को छोड़ पड़ोस के पंचायत या किसी अन्य हाइस्कूल में नामांकन लेना है, तो उसे काउंटर साइन के लिये जिला शिक्षा कार्यालय नहीं आना पड़ेगा.
गोपालगंज. हाइस्कूलों में नौवीं में नामांकन की रफ्तार धीमा होने पर शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है. यदि किसी छात्र को को अपने पंचायत को छोड़ पड़ोस के पंचायत या किसी अन्य हाइस्कूल में नामांकन लेना है, तो उसे काउंटर साइन के लिये जिला शिक्षा कार्यालय नहीं आना पड़ेगा. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को इसके लिए पूरी तरीके से अधिकृत कर दिया गया है. साथ ही बीइओ को यह भी निर्देश दिया गया है कि यदि किसी मिडिल स्कूल के छात्रों के लिये पंचायत का हाइस्कूल दूर पड़ रहा है, तो उस स्कूल को नजदीकी हाइस्कूलों में टैग करने के लिये आवेदन दें. ताकि छात्र नजदीकी के स्कूलों में नामांकन करा प्रतिदिन पढ़ाई कर सकें. बीइओ को निर्देश देने के बाद अब प्रखंडवार स्कूल के एचएम व शिक्षकों के साथ बैठक कर अधिकारी नामांकन पर चर्चा कर रहे हैं. शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ राजन कुमार ने फुलवरिया प्रखंड के सभी स्कूलों प्रधानाध्यापक तथा बीपीएससी के शिक्षकों के साथ बैठक की. शिक्षकों से कहा कि पोषक क्षेत्र के सभी बच्चों का नामांकन हो, इसके लिए डोर- टू- डोर विजिट करें. क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ भी बैठक कर इस पर चर्चा करें. ड्रॉप आउट बच्चों काे हर हाल में स्कूल से जोड़ने का प्रयास करें. प्रधानाध्यापकों को परमानेंट एजुकेशन नंबर पेन के द्वारा छात्रों के डाटा को शिफ्ट करने की जानकारी दी. डीपीओ ने कहा कि नामांकन को लेकर राज्य स्तर पर भी मॉनिटरिंग की जा रही है. इसलिए शिक्षक इस पर अलर्ट रहें. टोला सेवकों को भी आवश्यक दिशा- निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है