सावधान, आइटीआर की आड़ में साइबर ठग भेज रहे स्कैम एसएमएस

आइटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख नजदीक है. ज्यादातर लोग इनकम टैक्स रिटर्न भरने में व्यस्त हैं. मगर, इस मौके को भुनाने के लिए ''स्कैमर्स'' भी सक्रिय हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 10:11 PM

गोपालगंज. आइटीआर दाखिल करने की अंतिम तारीख नजदीक है. ज्यादातर लोग इनकम टैक्स रिटर्न भरने में व्यस्त हैं. मगर, इस मौके को भुनाने के लिए ””स्कैमर्स”” भी सक्रिय हैं. रिटर्न भरने के बाद जो लोग रिफंड के मैसेज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे साइबर ठगों के उस एसएमएस से सावधान हो जाएं. इन दिनों साइबर फ्रॉड लोगों को एसएमएस भेजकर उनका राशि उड़ा ले रहे हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नाम से भेजे जा रहे ये एसएमएस लोगों को रिफंड के जाल में फंसा रहे हैं. नतीजतन, खुद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को एडवाइजरी जारी करनी पड़ी. गोपालगंज में भी लोगों को सावधान करने के लिए साइबर थाना अपने स्तर से कोशिश कर रहा है. थाना के थाना अध्यक्ष डीएसपी अवंतिका की मानें, तो आइटीआर दाखिल करने के लिए अपने अधिवक्ता से संपर्क रखें एसएमएस के चक्कर में ना पड़े. साइबर पुलिस अफसर के मुताबिक, लोगों को मैसेज आ रहे हैं कि आपका रिटर्न प्रोसेस हो गया है. मैसेज में कहा गया है कि आपके नाम पर 15,490 रुपये का इनकम टैक्स रिफंड अप्रूव हुआ है, अमाउंट आपके अकाउंट में जल्द ही क्रेडिट हो जाएगा. आप अपना अकाउंट नंबर 5XXXXX6755 को वेरिफाइ करें. अगर ये सही नहीं है, तो नीचे दिये येए लिंक पर जाकर अपने बैंक अकाउंट की डिटेल को अपडेट कर लें. पुलिस के मुताबिक, इस मैसेज को पढ़ने के बाद टैक्स पेयर जैसे ही उसमें दिये गये अकाउंट नंबर से अपने अकाउंट का मिलान करता है, जाहिर है इसे गलत पाता है. वह लिंक पर क्लिक करता है. जहां से वह स्कैमर्स के बनाये गये इनकम टैक्स के फेक पेज पर पहुंचता है. वहां सही अकाउंट डिटेल भरने को कहा जाता है. वेरिफिकेशन के नाम पर ओटीपी भेजा जाता है. ओटीपी डालते ही स्कैमर्स अकाउंट में सेंध लगा लेते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version