संवाददाता, गोपालगंज सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को एनडीए समर्थित प्रत्याशी जेडीयू सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में चुनावी जनसभा की. कुचायकोट विधानसभा के साेनहुला मैदान जनसभा को संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कुछ लोग अनाप-शनाप प्रचार कर रहे हैं. तेजस्वी यादव पर उन्होंने कहा कि उसको मैंने डिप्टी सीएम बनाया था, जब उनके द्वारा गड़बड़ किया जाने लगा तो हटा दिए और हम एनडीए के साथ चले आए. अब इधर-उधर नहीं जाएंगे. सीएम ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग बेटा-बेटी में ही लगे रहते हैं. उन्हीं को राजनीति में आगे बढ़ाया. सीएम ने कहा कि कुछ लोग आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं. अब बिहार में हिंदू-मुस्लिम की लड़ाई नहीं होती. पूरे बिहार में अमन चैन की स्थिति बहाल की. कहीं भी किसी भी समुदाय में कहीं झगड़ा फसाद नहीं है, लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि झगड़ा -फसाद बना रहे. जबतक हमारी सरकार है, कुछ नहीं होने देंगे. सीएम ने कहा कि कुछ लोग मुस्लिम समुदाय की बात करते हैं. मेरे द्वारा मदरसा को सरकारी घोषित किया गया. मदरसा के शिक्षकों को राज्य सरकार के शिक्षकों की तरह ही वेतन दिया जा रहा है. बिहार के सभी मदरसा के लिए बेहतर कार्य किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आठ हजार कब्रिस्तान की चारों तरफ से घेराबंदी कर दिया गया. अब मंदिरों के भी जमीन की घेराबंदी करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. 2016 के बाद से 60 साल से पुरानी जितनी भी मंदिर है, उसकी घेराबंदी किया जा रहा है. सीएम ने एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन के पक्ष में मत देने के लिए जन समूह से हाथ उठाकर आशीर्वाद मांगा. सीएम के संबोधन के पहले मंत्री संजय झा, विजय चौधरी, जनक राम, सुनील राम व स्थानीय विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय ने जनसभा को संबोधित की. मौके पर पूर्व मंत्री राम सेवक सिंह कुशवाहा, मुकेश पांडेय, धर्मराज प्रसाद, रामाशीष सिंह, अरविंद पटेल, तौहीद, राजन मिश्रा, मुन्ना सिंह सहित तमाम लोग थे. सभा का संचालन जदयू के जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही जबकि सभा की अध्यक्षता लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने की. सीएम का कांग्रेस पर निशाना : सीएम ने कांग्रेस पर भी जाति आधारित गणना को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जाति अधारित गणना के लिए हमने पहले सिफारिश था, जब हम सांसद थे. लेकिन कांग्रेस ने बात नहीं मानी और जाति आधारित गणना नहीं कराया. अब चुनाव में जाकर लोगों के बीच कहते हैं कि केंद्र में सरकार बनी तो जाति आधारित गणना कराएंगे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब सरकार में थे, तब जाति आधारित गणना नहीं करायें, अब चुनाव में जाति आधारित जनगणना कराने का झांसा दे रहें हैं. अब शहरी इलाके में जीविका : सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर बिहार की महिलाओं की स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाया. बिहार में जीविका बना देश का अगुआ बना. जीविका के आधार केंद्र ने आजीविका बनाया. आज जीविका दीदी 10 लाख 51 हजार हैं. सीएम ने कहा कि अब शहरी इलाके में महिलाएं भी जीविका दीदी बनेंगी. पंचायत व नगर निकाय में महिलाओं काे दिया आरक्षण दिया. चुनाव में आरक्षण देकर महिलाओं को जनप्रतिनिधि बनाया. सीएम ने कहा कि बिहार में 2005 से महिलाओं को राजनीति में आरक्षण मिल रहा है. विधायक को बोले, चिंता मत कीजिए : सीएम नीतीश कुमार ने बीच भाषण से ही जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय का जिक्र करते कहा कि चिंता मत कीजिए. हम सभी को साथ लेकर चल रहें हैं. किसी को छोड़ेंगे नहीं. लोकसभा का चुनाव जितवाइये, उसके बाद हम सबका काम करेंगे. उन्होंने शिक्षा मंत्री और भोरे विधानसभा के विधायक सुनील राम का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि सुनील कुमार मंत्री बने हैं, आप के जिला के ही रहनेवाले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है