15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board 12th results : इंटर परीक्षा में सब्जी बेचने वाले का बेटा बना टॉपर, गोपालगंज के दो सगे भाइयों ने लहराया परचम

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में सब्जी बेचने वाला का होनहार बेटा टॉपर बना है.

Bihar Board 12th results : अवधेश कुमार, गोपालगंज: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया. इसबार कुल 87.21 प्रतिशत विद्यार्थियों ने बाजी मारी है. शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी किया. कुल 24 छात्र-छात्राएं इसबार टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुए हैं. वहीं अलग-अलग जगहों से मिशाल पेश करने वाला सफर भी कई परीक्षार्थियों का सामने आया है. सब्जी बेचने वाले के बेटे ने भी टॉप 5 में अपनी जगह बनायी है.

सब्जी बेचने वाले के बेटे ने टॉप 3 में बनायी जगह

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में गोपालगंज के बरौली हाइस्कूल के सगे भाइयों ने भी अपना जलवा बिखेरा है. सब्जी बेचने वाले के बेटे प्रिंस कुमार ने तीसरा रैंक इस परीक्षा में हासिल किया है. वहीं उसके सगे भाई ने भी 450 अंक हासिल किए. दोनों भाइ अपने रिजल्ट से पिता के संघर्ष और अपनी तपस्या को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

दोनों भाइयों ने मारी बाजी..

गोपालगंज में सब्जी बेचने वाले का बेटा बिहार टॉपर की लिस्ट में शामिल है. जिला के नवादा गांव निवासी प्रिंस कुमार और उनके बड़े भाई लव कुमार बरौली हाइस्कूल के छात्र हैं. दोनों ने इस बार इंटर की परीक्षा एकसाथ दी थी. शनिवार को आए रिजल्ट में प्रिंस कुमार ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली. प्रिंस कुमार को 477 अंक मिले हैं और तीसरा रैंक उन्होंने हासिल की है.वहीं उनके बड़े भाइ लव कुमार को 450 अंक मिले हैं.

नवादा बाजार में सब्जी बेचते हैं पिता

प्रिंस कुमार के पिता बाला साह नवादा बाजार में ही सब्जी बेचते हैं. उनकी मां उर्मिला देवी गृहिणी हैं. बाला साह ने संघर्ष करके अपने बेटों को पढ़ाने का सपना देखा और उनके सपने को दोनों बेटे साकार कर रहे हैं. छोटे बेटे प्रिंस कुमार का नाम टॉप 3 लिस्ट में सुनकर पूरे परिवार में खुशी की लहर है. उनके दोनों बेटों ने बोर्ड परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित किया है. प्रिंस और लव कुमार दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दी है.

सिविल सर्विस है सपना..

प्रिंस कुमार और उसके बड़े भाइ लव कुमार ने बताया कि दोनों भाई अब अच्छे यूनिवर्सिटी से स्नातक करना चाहते हैं और उसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी करेंगे. दोनों भाई एक सफल अधिकारी के रूप में अपना करियर देखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें