Bihar Crime: शुक्रवार को घर से निकली थी और अगले दिन मिली लाश, युवती की हत्या जानकर कांप जाएगी रूह!

Bihar Crime: गोपालगंज जिले के कुचायकोट में आज उसे वक्त सनसनी फैल गई, जब विशुनपुरा नहर के पास शनिवार को नहर के पास एक युवती की लाश मिली. घटनास्थल से पुलिस को हत्या से जुड़े कई साक्ष्य मिले है.

By Radheshyam Kushwaha | February 2, 2025 5:15 AM

Bihar Crime: गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब विशुनपुरा नहर के पास एक युवती की का लावारिस शव पड़ा हुआ था. इस घटना की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. युवती के शव को देखने से ऐसा लग रहा था कि गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मृत युवती की पहचान शबाना खातून के रूप में हुई, जो हारून रसीद की 24 वर्षीया पुत्री थी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या की जांच की. मौके से पुलिस को चार खोखा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया. वहीं, एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच की गयी. पुलिस को जांच के दौरान हत्या से जुड़े कई साक्ष्य मिले हैं. हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

पुलिस को मिले हत्या से जुड़े कई साक्ष्य

पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी बनायी है. एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि शबाना खातून शुक्रवार की दोपहर में घर से निकली थी, लेकिन शाम तक नहीं पहुंच सकी. परिजनों ने युवती की खोजबीन की, लेकिन पुलिस को सूचना नहीं मिली. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने विशनुपरा गांव के पास नहर किनारे युवती का खून से लथपथ शव देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और काफी छानबीन के बाद शिनाख्त कर ली. पुलिस का कहना है कि हत्या से जुड़ी एक-एक बिंदु पर जांच की जा रही है. घटनास्थल पर मिले खोखे को भी जांच के लिए फोरेंसिंक विभाग को भेजा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ हत्या की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतका की मां जैतुन नेशा बेटी की हत्या की खबर पाकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी.

हत्या में लड़की के करीबियों का भी हाथ

घर से निकली युवती की गोली मारकर हत्या की गयी थी. उसके शरीर से लगातार ब्लड निकल रहे थे. जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का मानना है कि हत्या में लड़की के करीबियों का हाथ हो सकता है, इसलिए एक-एक बिंदु पर जांच की जा रही है. पुलिस प्रेम-प्रसंग, ऑनर कीलिंग समेत अन्य बिंदु से जोड़कर भी जांच कर रही है.

Also Read: Bihar Crime: बेगूसराय में सुनसान जगह पर छात्र खेल रहा था ऑनलाइन गेम, दोस्तों ने कर दी गोली मारकर हत्या

लड़की के भाई से पुलिस ने की पूछताछ

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे लड़की के भाई से पूछताछ की, उसके बाद उसे थाने लेकर चली गयी. पुलिस के अनुसार लड़की के पिता विदेश में रहते थे. घर पर मां-बेटी और बहनें रहती थीं. जांच में मिले इनपुट के आधार पर पुलिस जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है. हत्या में कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं, इसकी जांच वैज्ञानिक और टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर चल रही है.

Next Article

Exit mobile version