Bihar Crime: गोपालगंज में स्कूल से लौट रही दो जुड़वा बहनों की हत्या, सरसों के खेत में मिला दोनों का शव

Bihar Crime: गोपालगंज में स्कूल से लौट रही दो जुड़वा बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गयी है. दोनों बहनों का शव सरसों के खेत में पाया गया.

By Radheshyam Kushwaha | February 11, 2025 1:39 AM

Bihar Crime: गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव में स्कूल से घर लौट रही दो सगी बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. दोनों बहनें जगदीशपुर निवासी मन्नू सिंह की जुड़वा बेटियां हैं और इनकी उम्र 5 से 6 साल बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर थावे थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार गला दबाकर दोनों बच्चियों की हत्या की गयी है.

राजमिस्त्री का काम करते हैं पिता

पुलिस के अनुसार दोनों बहने पास के ही विद्यालय में पढ़ने के लिए हुई थी. देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौट सकी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की. मठ गौतम गांव में सरसों के खेत में दोनों बच्चियों का शव मिला. जुड़वा बहनों का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस के अनुसार मृतक बच्चियों के पिता मन्नू सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं और बाहर हैं.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया है. थावे थाने की पुलिस आसपास के लोगों से इस मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई है. मृत बच्चियों के परिजनों का किन-किन लोगों से विवाद था इस पर भी जांच की जा रही है. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा. फिलहाल घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Also Read: Begusarai News: आईसीआईसीआई बैंक के फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने की लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली

Next Article

Exit mobile version