Bihar Crime: गोपालगंज के साधु चौक मठिया से लापता किशोर की हत्या, सरसों के खेत में फेंका मिला शव
Bihar Crime: गोपालगंज के साधु चौक मठिया से लापता एक किशोर की हत्या कर दी गयी है. किशोर का शव सरसों के खेत से पुलिस ने बरामद किया है.
Bihar Crime: गोपालगंज शहर के साधु चौक मठिया से शनिवार की शाम लापता हुए किशोर की हत्या कर दी गयी. रविवार को किशोर का शव मठिया में सरसों के खेत के बीच मिला, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक किशोर की पहचान जफरुद्दीन मियां के रूप में हुई, जो कमरुद्दीन मियां का 16 वर्षीय पुत्र था. घटना की सूचना पाकर नगर थाने के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के साथ पुलिस टीम पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद परिजनों से पूछताछ की. पुलिस एक संदिग्ध युवक को मठिया से हिरासत में लिया, जिसे थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.
लापता किशोर का शव खेत में मिला
परिजनों का आरोप है कि जफरुद्दीन मियां का मठिया में कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था. झगड़ा होने के बाद मारपीट हुई, उसके बाद थाने तक मामला पहुंचा. इधर, शनिवार की शाम मठिया में खेलने के दौरान जफरुद्दीन मियां लापता हो गया. किशोर की मां हलीमा खातून ने बेटे की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. रविवार की सुबह में लापता किशोर का शव खेत में मिला, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटनास्थल पर मृतक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.
एफएसएल की टीम ने की जांच
किशोर की मौत होने की खबर मिलते ही पुलिस टेक्निकल और वैज्ञानिक तरीके से जांच करने में जुट गयी. पुलिस ने जांच में एफएसएल टीम का मदद लिया. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद टेक्निकल सेल की टीम को भी जांच में शामिल किया गया. पुलिस को घटनास्थल से कई ऐसे साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर मामले की जांच कर जल्द ही खुलासा किये जाने की संभावना जतायी जा रही है.
आपसी विवाद में हत्या का आशंका
पुलिस का कहना है कि मृतक किशोर और उसके परिजनों से मठिया के कुछ युवकों के बीच विवाद चल रहा था. आपसी विवाद में किशोर की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. मृतक के पिता कमरुद्दीन मियां इ-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थें. किशोर की हत्या से परिवार टूट गया है. परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से हत्या की जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है.