गोपालगंज में चुनाव को लेकर वारंटियों की होगी गिरफ्तारी, सघन छापेमारी करने बनेगी टीम…

गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के बीच शुक्रवार को पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने थानेदारों के साथ क्राइम कंट्रोल मीटिंग की. इस दौरान थानेदारों को कड़ा टास्क सौंपा गया. थानेदारों को यूपी के बॉर्डर से लेकर सीवान, सारण, चंपारण के सीमावर्ती इलाके पर विशेष नजर रखने को कहा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2020 10:24 AM

गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के बीच शुक्रवार को पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने थानेदारों के साथ क्राइम कंट्रोल मीटिंग की. इस दौरान थानेदारों को कड़ा टास्क सौंपा गया. थानेदारों को यूपी के बॉर्डर से लेकर सीवान, सारण, चंपारण के सीमावर्ती इलाके पर विशेष नजर रखने को कहा गया.

पुलिस वैसे लोगों पर अभी से ही नजर रखे जो चुनाव को किसी भी प्रकार से प्रभावित कर सकते है. ऐसे लोगों की पहचान कर सीसीए लगाने व जिला बदर करने का प्रस्ताव भेजने को कहा गया.

यूपी के बॉर्डर पर शराब की तस्करी को रोकने के खातिर हर स्तर पर चौकसी करने का निर्देश थानेदारों को मिला. किया जाये. एसपी ने कहा कि अापराधिक घटनाओं की जांच को तेजी से पूरा कर वारंटियों को गिरफ्तार किया जाये.

Also Read: Coronavirus In Patna : सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ने पर पटना के दुकानों को कराया गया बंद, जिले में मिले 200 से अधिक पॉजिटिव

एसपी ने कहा कि अभियान चलाकर एक्शन लिया जाये. मौके पर एसडीपीओ नरेश पासवान, नरेश कुमार, इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, कुचायकोट के थानेदार अश्विनी कुमार तिवारी, कृष्णा कुमार, मिथिलेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version