गोपालगंज : गंडक नदी के तबाही को झेल रहे बैकुंठपुर को जोड़ने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर पानी बह रही है. पानी की धारा से सड़कें जर्जर हो चुकी है. महम्मदपुर से मशरख को जोड़ने वाली स्टेट हाइवे पर राजोपटी व लखनपुर के बीच पानी की धार बह रही. एनएच-101 पर बाला पुल से हरदियां मोड के बीच में एक जगह, भगवानपुर से गम्हारी के बीच में एक जगह पानी की धार अभी कम नहीं हुई है.
उसी प्रकार हमीदपुर-आशाखैरा मुख्य पथ कई जगहों पर बाढ़ के तेज धार में टूट चुका है. चमनपुरा, प्यारेपुर, बखरी, धर्मवारी, फैजुल्लाहपुर, बंगरा, गम्हारी सहित कई पंचायतों से जुड़े छपरा-सत्तरघाट मुख्य पथ, मीरगंज-सत्तरघाट, दिघवा दुबौली- हरदिया, दिघवा दुबौली-श्यामपुर पथ, हो या महम्मदपुर-छपरा एनएच- 101 व बाला-पकड़ी मोड़ आदि मुख्य पथों के टूटने से प्रखंड मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय का सड़क संपर्क भंग है.
कहीं आने-जाने में निजी नावों का सहारा लेना पड़ रहा है. चारा व जरूरी सामान के लिए नाव का सहारासबसे बड़ी समस्या बाजार से सामग्री की खरीदारी एवं मवेशियों के लिए चारा, चोकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. घरों में जरूरी सामान लाने के लिए भी नाव का सहारा लेना पड़ रहा. इतना ही नहीं इलाके में दर्जनों सड़कों के टूटने से आवागमन अभी तक बाधित है. जबकि करीब सात जगहों पर तटबंध टूटे हैं जिसका मरम्मत नहीं होने से दियारे क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में कठिनाइयां हो रही हैं. बता दें कि मीरा टोला बाजार से खजुहट्टी रोड में दो जगहों पर मेन सड़क टूट चुकी है.
वहीं पकड़ी मोड से मीरा टोला के बीच में एक जगह, धर्मवारी मोड से मीराटोला बाजार के बीच में एक जगह, दिघवा दुबौली से धर्मबारी मोड के बीच में एक जगह, पकड़ी मोड़ से सोनवलिया ढाला के बीच में एक जगह, सोनवलिया ढाला से राजापट्टी कोठी बाजार के बीच में दो जगह, राजापट्टी कोठी बाजार से हमीदपुर गदहिया मोड के बीच में एक जगह, इसके पूर्व पकहा, सोनवलिया, बलहा, बंगरा, कृतपुरा, मडवा, मटियारी एवं गम्हारी तटबंध टूटने से तबाही मची. जिसका मरम्मति नहीं हो सका है.
posted by ashish jha