वाल्मिकीनगर बराज से छोड़ा गया पानी, जानें उफनती गंडक ने किन गांवों में बढ़ा दी चिंता
गोपालगंज : वाल्मिकीनगर बराज से डिस्चार्ज बढ़कर दो लाख क्यूसेक को पार चुका है. पानी का बढ़ना सोमवार की सुबह से ही जारी है. मंगलवार की दोपहर बाद नदी का जल स्तर और तेजी से बढ़ेगा. लाल निशान से फिर नदी के एक मीटर से ऊपर जाने की संभावना बनी है.
गोपालगंज : वाल्मिकीनगर बराज से डिस्चार्ज बढ़कर दो लाख क्यूसेक को पार चुका है. पानी का बढ़ना सोमवार की सुबह से ही जारी है. मंगलवार की दोपहर बाद नदी का जल स्तर और तेजी से बढ़ेगा. लाल निशान से फिर नदी के एक मीटर से ऊपर जाने की संभावना बनी है. विभाग के अलर्ट आने के बाद पतहरा, विशंभरपुर, देवापुर समेत प्रमुख स्थानों पर निगरानी को बढ़ाया गया है. कालामटिहनिया के पास नदी के सीधा बांध से टकराने के कारण यहां संवेदनशील प्वाइंट मानते हुए कार्यपालक अभियंता महेश्वर शर्मा तो पतहरा कार्यपालक अभियंता नवल किशोर सिंह कैंप कर रहे.
जिले के 154 गांवों में फिर पानी के भरने की आशंका
जिले के 154 गांवों में फिर पानी के भरने की संभावना बनी है. निचले इलाकों के अलावे वैसे गांव जहां तटबंध टूटे है वहां के गांवों को पानी प्रभावित कर सकता है. जब तक नदी लाल निशान के नीचे नहीं चली जाती तब तक टूटे हुए बांध को दुरूस्त कराना भी मुश्किल हो रहा. सर्वाधिक तबाही मांझा, बरौली, सिधवलिया तथा बैकुंठपुर पंचायत में है.
दर्द आसानी से मिटने वाला नहीं
बाढ़ ने जो जख्म दिया है कि उसका दर्द आसानी से मिटने वाला नहीं है. सामाजिक संगठनों की ओर से पहुंचाये गये राहत का सहारा है. धर्मपुर, टेगराही, निरंजना, कठघरवां, मेहंदिया, जगीरीटोला, रामनगर मांझा के माघी, मुंगरहा, पुरैना समेत 16 गांव, कुचायकोट प्रखंड के छह गांवों में तबाही के बाद भी बाढ़ घोषित नहीं किया गया है.
12 पंचायतों में सर्वाधिक तबाही
कुचायकोट के भसही, सिपाया वार्ड नं तीन, कालामटिहनियां के वार्ड नं तीन, सिपाया खास के वार्ड नं सात, फुलवरिया, धूप सागर, बरौली प्रखंड के प्रखंड के कहला पंचायत में कहला गांव का अधिकतर क्षेत्र, नगर पंचायत का सुरवल, जाफर टोला, सरेया नरेन्द्र पंचायत का नेउरी, परसा, महम्मदपुर निलामी पंचायत के निलामी, जद्दी, टूरी, मरवट, मटियारा, विशुनपुरा पंचायत का कुतुलपुर, पंडितपुर, बघेजी पंचायत का रामपुर, बलहां, खजुरिया पंचायत का खजुरिया बैकुंठपुर प्रखंड के बंगरा, बखरी, फैजुल्लाहपुर, गम्हारी, हमीदपुर, कतालपुर व प्यारेपुर पंचायत सिधविलया प्रखंड के 12 पंचायतों में सर्वाधिक तबाही मची है.
वाल्मीकिनगर बराज से डिस्चार्ज
सुबह 6.00 बजे 1.62 लाख क्यूसेक
दोपहर 12 बजे 1.71 लाख क्यूसेक
दोपहर दो बजे 1.84 लाख क्यूसेक
शाम चार बजे 1.94 लाख क्यूसेक
शाम पांच बजे 2.07 लाख क्यूसेक
प्रमुख स्थलों पर नदी की स्थिति
विशंभरपुर 74 सेमी
पतहरा 62 सेमी
डुमरिया 42 सेमी
प्यारेपुर 38 सेमी
बाढ़ से प्रभावित सरकारी आंकड़ा
पूर्ण प्रभावित पंचायत 25
आंशिक प्रभावित पंचायत 41
पांच प्रखंड 274 गांव
बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या382015
घरों से नकाले गये 190039
कम्युनिटी किचेन कार्यरत 82 में
41 हजार लोग खा रहे खाना
राहत केंद्र 02 में 435 लोग
एनडीआरएफ की टीम 03
एसडीआरएफ की टीम 01
पीड़ित परिवार को दी गयी 6 हजार का मुआवजा 38400
posted by ashish jha